Severe Thunderstorm and Rain in Punjabara Banka People Startled by Lightning तेज मेघ गर्जन के साथ हुई मूसलाधार बारिश, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsSevere Thunderstorm and Rain in Punjabara Banka People Startled by Lightning

तेज मेघ गर्जन के साथ हुई मूसलाधार बारिश

पंजवारा (बांका) में मंगलवार की सुबह अचानक से मेघ गर्जन और बिजली कड़कने से लोग जाग गए। मूसलाधार बारिश से लोगों को राहत मिली, लेकिन बच्चे भयभीत हो गए। बिजली गिरने की आवाज़ से दहशत फैल गई। एक घंटे तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 30 April 2025 05:33 AM
share Share
Follow Us on
तेज मेघ गर्जन के साथ हुई मूसलाधार बारिश

पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि मंगलवार की तड़के सुबह लोग मीठी नींद में सोए हुए थे। इसी बीच अचानक से आसमान में मेघ गर्जन का शोर बढ़ा।और भयंकर रूप से बिजली कड़कनी शुरू हो गई।थोड़ी देर बाद मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया।जिसके बाद हड़बड़ा कर लोगों की नींद टूट गई।ऐसा लग रहा था कि बिजली मानो अब तो कहीं ना कहीं गिर ही जाएगी।मूसलाधार बारिश के दौरान मेघ गर्जना के साथ भयंकर रूप से बिजली कड़कती रही।सुबह सवेरे की मीठी नींद में सो रहे लोग बिजली के कड़कने की आवाज से जग गए।भीषण रूप से आसमान में चमक रही बिजली के कारण लोग भयभीत हो गए।करीब एक घंटे तक बिजली के कड़कने और मेघ गरजने के चलते खासकर बच्चें डर गए।इस दौरान तीन से चार बार बिजली के गिरने जैसा धमाका भी हुआ।वहीं दूसरी और मौसम में हुए बदलाव से जहां आम लोगों को चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है।बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।