Hindi Newsबिहार न्यूज़bagha police arrested two minors in aditya murdr case west champaran

लव अफेयर, दो नाबालिग और एक मर्डर; कपड़ों को जलाने की भी कोशिश; हैरान कर देने वाली कहानी

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ आदित्य के मोबाइल फोन को भी बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने दोनों नाबालिग़ आरोपियों के कपड़ों को भी बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने साक्ष्य को छुपाने के लिए अपने कपड़ों को भी जलाने का प्रयास किया था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, नगर प्रतिनिधि, बगहाMon, 16 Dec 2024 12:59 PM
share Share
Follow Us on
लव अफेयर, दो नाबालिग और एक मर्डर; कपड़ों को जलाने की भी कोशिश; हैरान कर देने वाली कहानी

बिहार में लव अफेयर में उपजे विवाद की वजह से एक हत्याकांड को अंजाम दिया गया। इस हत्याकांड में दो नाबालिग भी शामिल हैं। हैरान कर देने वाली यह कहानी पश्चिमी चंपारण के बगहा की है। दरअसल पुलिस ने यहां चर्चा में बने आदित्य हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है। आदित्य के दो नाबालिग दोस्तों ने ही चाकू गोदकर उसकी हत्या की थी। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि आदित्य की हत्या प्रेम-प्रसंग में उपजे विवाद में आपसी रंजिश के कारण हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पकड़े गए दोनों नाबालिगों से पूछताछ के बाद उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि आदित्य और उसके दोनों नाबालिग दोस्तों के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर विगत दिनों विवाद उत्पन्न हुआ था। इसी विवाद में उत्पन्न रंजिश के कारण दोनों दोस्तों ने मिलकर आदित्य की हत्या कर दी थी।

इस मामले में पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ आदित्य के मोबाइल फोन को भी बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने दोनों नाबालिग़ आरोपियों के कपड़ों को भी बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने साक्ष्य को छुपाने के लिए अपने कपड़ों को भी जलाने का प्रयास किया था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। गौरतलाब हो कि 9 दिसंबर को नगर के नारायणपुर घाट के समीप गंडक नदी के किनारे बालू के ढेर में एक अज्ञात की युवक का शव बरामद हुआ था।

शव के बरामद होने के बाद एसपी के द्वारा एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर बगहा संजय पाठक, बगहा थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार, पटखौली थाना प्रभारी अनीश कुमार को शामिल किया गया था। एसपी ने बताया कि आईएफएसएस की टीम के तकनीकी सहयोग व एसआईटी टीम के कुशल अनुसंधान के कारण एक सप्ताह में मामले का उद्वेदन कर लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें