Hindi Newsबिहार न्यूज़Attack on police team that went to settle land dispute in begusarai Bihar situation calmed down when SP arrived

बिहार में भूमि विवाद सलटाने गई पुलिस टीम पर हमला, एसपी पहुंचे तब संभली स्थिति

  • बिहार के बेगूसराय में उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर हमले की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। घटना बखरी थाना इलाके के प्राणपुर गांव की है। रविवार को गांव में भूमि विवाद के दौरान बीचबचाव को पहुंची पुलिस टीम पर हमला किया गया है। इस हमले में कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, बखरी, निज संवाददाताMon, 20 Jan 2025 10:18 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में भूमि विवाद सलटाने गई पुलिस टीम पर हमला, एसपी पहुंचे तब संभली स्थिति

बिहार के बेगूसराय में उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर हमले की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। घटना बखरी थाना इलाके के प्राणपुर गांव की है। रविवार को गांव में भूमि विवाद के दौरान बीचबचाव को पहुंची पुलिस टीम पर हमला किया गया है। इस हमले में कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। इसके साथ ही, कई ग्रामीणों के घायल होने की सूचना मिल रही है। घायलों का इलाज पीएचसी में किया जा रहा है। घटना के पीछे की वजह दो पक्षों के बीच की जमीन का विवाद है। लंबे समय से चल रहे जमीन के विवाद में पहुंची पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा है। घटना के बाद कई थानों की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है।

पुलिस टीम पर हमले की खबर मिलते ही एसपी मनीष कुमार ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। पुलिस पर हमला करने वालों की खोजबीन जारी है। घटना के संबंध में बताया गया है कि एक पक्ष द्वारा जमीन जोतने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी ईंट-पत्थर से हमला किया गया। इसमें आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:जहानाबाद: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, पथराव में सीओ चोटिल, 50 पर FIR

घटना के बाद एसडीपीओ कुन्दन कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और बवाल को शांत करवा दिया। मामले की जांच-पड़ताल चल रही है। प्राणपुर में करीब 16 बीघा जमीन पर दो साल पहले महादलितों ने घर बना लिया। इसके बाद जमीन के एक पक्ष के अबू नसर आदि द्वारा मामला को कोर्ट में ले जाया गया।

ये भी पढ़ें:पत्थर फेंका और हथियार छिनने की कोशिश, बिहार में पुलिस टीम पर हमला; सड़क पर बवाल

17 अगस्त 2024 को अनुमंडल कोर्ट से इन लोगों के पक्ष में फैसला सुनाया गया तथा गढ़पुरा सीओ को जमीन खाली कराने का आदेश दिया लेकिन जमीन खाली नहीं हुई। रविवार को कब्जेधारियों द्वारा उस जमीन को ट्रैक्टर से जोत करवाया जा रहा था। आवेदक द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। इस बात पर लोग भड़क कर बेकाबू हो गए तथा पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस दौरान अगजनी की घटना भी हुई है। दूसरे पक्ष का कहना है कि जमीन खाली करने का नोटिस एसडीओ कोर्ट से आया था। वे लोग मानवाधिकार आयोग और महादलित आयोग में गए हुए हैं। सब को आवेदन दिए हुए हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार के सासाराम में रिटायर्ड होमगार्ड जवान की हत्या, लाठी से पीटकर मार डाला

इधर, एसडीपीओ ने बताया कि एक पक्ष द्वारा खेत जोतने की दी गई सूचना पर पुलिस टीम जब पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लेकर आ रही थी तो दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा हमला कर दिया गया। इसमें 7 से 8 पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचाया गया है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें