Hindi Newsबिहार न्यूज़Ashok Chaudhary file defamation case against Prashant Kishor what Jan Suraj leader did

प्रशांत किशोर पर मानहानि का मुकदमा करेंगे अशोक चौधरी, ऐसा क्या कर दिया जन सुराज लीडर ने?

अशोक चौधरी ने पीके के खिलाफ मानहानि का मुकदमा कराने का ऐलान किया है। कहा है कि तलवार लेकर नहीं लड़ सकते लेकिन कानून प्रावधानों का उपयोग करते हुए कानून का सहारा लेंगे

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 26 April 2025 01:50 PM
share Share
Follow Us on
प्रशांत किशोर पर मानहानि का मुकदमा करेंगे अशोक चौधरी, ऐसा क्या कर दिया जन सुराज लीडर ने?

जन सुराज के लीडर और चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर मुश्किल में पड़ने वाले हैं। नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी उनके खिलाफ लीगल एक्शन की तैयारी कर रहे हैं। अशोक चौधरी ने पीके के खिलाफ मानहानि का मुकदमा कराने का ऐलान किया है। कहा है कि तलवार लेकर नहीं लड़ सकते लेकिन कानून प्रावधानों का उपयोग करते हुए कानून का सहारा लेंगे। शुक्रवार को प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी पर टिकट खरीद कर बेटी शांभवी को सांसद बनाने का आरोप लगाया था।

शनिवार को पटना में जेडीयू प्रकोष्ठ की ओर से सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इसमें अशोक चौधरी भी शामिल थे। सम्मेलन से निकले अशोक चौधरी ने मीडिया से बात की। इसी दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रशांत किशोर पर मानहानि का केस कर रहे हैं, थोड़ा इंतजार कीजिए, हड़बड़ाइए मत।

ये भी पढ़ें:सिताब दियारा से बिहार बदलाव यात्रा शुरू करेंगे पीके, 20 मई की तारीख तय

अशोक चौधरी ने कहा कि प्रशांत किशोर ने जो कहा है उस पर लीगल एक्शन की रणनीति तैयार हो गया है। अशोक चौधरी ने कहा कि हम लोग दलित परिवार से आते हैं, तलवार लेकर लड़ नहीं सकते लेकिन, सामान्य नागरिक होने के नाते जो संसाधन है उसका प्रयोग करेंगे। उन्होंने दावा किया कि न्याय मिलेगा।

ये भी पढ़ें:पहलगाम टेररिस्ट अटैक पर पीके ने गिनाई बीजेपी की गलती, कहा- विरोध होना चाहिए

शुक्रवार को जमुई पहुंचे प्रशांत किशोर ने एक सवाल के जवाब में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अशोक चौधरी का राजनीतिक चरित्र क्या है, यह सबको पता है। पत्रकारों को मुझसे बेहतर मालूम है। पीके ने कहा कि अशोक चौधरी की तरह हमारे पास पैस नहीं है कि किसी को टिकट खरीद कर अपनी बेटी को सांसद बना दें। बिहार के किसी नेता या पार्टी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह हम पर एक रुपया भी लेने का आरोप लगा सके। इसी मामले पर सवाल पूछने पर अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर पर मुकदमा कराने की बात कही। इससे पहले अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर की फंडिंग पर सवाल उठाया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें