Hindi Newsबिहार न्यूज़Amazing Negligence in making immense ID in Bihar, 98 lakh school children deprived of cards

बिहार में अपार आईडी बनाने में गजब की लापरवाही, स्कूलों के 98 लाख बच्चे वंचित, 20 दिनों का टारेगट

  • शिक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राज्य में अपार निर्माण का जायजा लिया। स्कूलों में अपार निर्माण में सुस्ती को देखते हुए मंत्रालय ने अगले 20 दिनों तक हर जिले को अपार निर्माण के लिया लक्ष्य दिया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटना, स्वाति आनंदThu, 30 Jan 2025 10:24 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में अपार आईडी बनाने में गजब की लापरवाही, स्कूलों के 98 लाख बच्चे वंचित, 20 दिनों का टारेगट

बिहार में सरकारी-निजी स्कूलों के 98 लाख 37 हजार 957 बच्चों की अपार (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) आईडी अभी बनना बाकी है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से 23 जनवरी तक अपार निर्माण की स्थिति की जारी रिपोर्ट में यह बातें सामने आई है। राज्यभर में एक करोड़ 91 लाख 93 हजार 676 बच्चों का अपार कार्ड बनना है। इनमें से 93लाख 55 हजार 719 बच्चों की ही अपार आईडी बनी है।

शिक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राज्य में अपार निर्माण का जायजा लिया। स्कूलों में अपार निर्माण में सुस्ती को देखते हुए मंत्रालय ने अगले 20 दिनों तक हर जिले को अपार निर्माण के लिया लक्ष्य दिया है। 15 फरवरी तक राज्य में हर दिन 491898 अपार कार्ड का निर्माण करना है। हर जिले के लिए प्रत्येक दिन के लिए अलग- अलग लक्ष्य निर्धारित है। मंत्रालय ने कहा है निर्धारित अवधि में अपार आईडी निर्माण का कार्य अचूक रूप से शत- प्रतिशत करना है। साथ ही प्रत्येक माह के 9 और 10 तारीख को अपार दिवस मनाने का निर्देश दिया है।

हर प्रखंड में उपलब्ध 5-5 कंप्यूटर का कर सकते हैं उपयोग

प्रत्येक प्रखंड में ई- शिक्षा कोष पोर्टल पर इंट्री के लिए 5-5 कंप्यूटर किराए पर रखने के लिए निर्देश दिया गया था। परिषद ने कहा है कि अपार आईडी के निर्माण इन कंप्यूटरों काउपयोग किया जा सकता है। प्रत्येक प्रखंड में रोस्टर के अनुसार विद्यालयों को टैग कर कंप्यूटरों का उपयोग करते हुए अपार आईडी का निर्माण विद्यालय के माध्यम से कराया जाए। इसके लिए परिषद ने कंप्यूटर शिक्षक व अन्य शिक्षकों की मदद लेने को कहा है।

● 97 हजार 573 सरकारी और निजी स्कूल हैं राज्यभर में

● 2 करोड़ 5लाख 91 हजार 563 नामांकित बच्चे हैं ई-शिक्षा कोष पर

● 1 करोड़ 91लाख 93हजार 676 अपार आईडी बननी है

● 93 लाख 55हजार 719 विद्यार्थी का अबतक कार्ड बना

परिषद ने कहा है कि स्कूलों की आईसीटी लैब में उपलब्ध कंप्यूटरों का भी इस्तेमाल अपार आईडी के निर्माण में किया जा सकता है। स्कूलों में कंप्यूटर की कमी के कारण भी अपार निर्माण की गति धीमी है। इसलिए प्रखंडों में उपलब्ध कंप्यूटरों के इस्तेमाल का आदेश दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें