Hindi Newsबिहार न्यूज़Abusing Lalu is a fashion for these people they will lie again Tejashwi hits back at Amit Shah

लालू को गाली देना इन लोगों का फैशन है, झूठ बोलेंगे फिर... अमित शाह पर तेजस्वी का पलटवार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लालू यादव पर हमले का जवाब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिया। उन्होने कहा कि लालू को गाली देना इन लोगों का फैशन बन गया है, झूठ बोलेंगे, लोगों को ठगने की कोशिश करेंगे, जुमलेबाजी करेंगे, फिर जहां चुनाव होगा, वहां चले जाएंगे।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 30 March 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
लालू को गाली देना इन लोगों का फैशन है, झूठ बोलेंगे फिर... अमित शाह पर तेजस्वी का पलटवार

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने गोपालगंज की रैली में आरजेडी चीफ लालू यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि लालू-राबड़ी के जंगलराज की ओर जाना है या मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ना है। शाह ने लालू पर पूरे परिवार को राजनीति में सेट करने की बात कही। जिस पर अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। उन्होने कहा कि लालू यादव को गाली देना इन लोगों का फैशन बन गया है, झूठ बोलेंगे, लोगों को ठगने की कोशिश करेंगे, जुमलेबाजी करेंगे, फिर जहां चुनाव होगा, वहां चले जाएंगे।

तेजस्वी ने कहा कि जब चुनाव होता है तो बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जाती हैं, जो चुनाव के बाद महज बयान बनकर रह जाती हैं। अगर वो कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को पैसा दिया है, तो उन्हें यह बताना चाहिए कि किन क्षेत्रों में वित्तीय सहायता दी गई है। उन्होंने यह नहीं बताया कि पिछले 20 सालों में क्या काम हुआ है, उसकी लिस्ट देनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:लाज नहीं आती,गौ माता का चारा खा गए; लालू पर बरसे अमित शाह
ये भी पढ़ें:लालू ने परिवार को सेट किया, नीतीश-मोदी ने विकास की राह दिखाई: अमित शाह

इससे पहले अमित शाह ने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि लालू यादव ने दो काम किए। एक घोटाला किया और दूसरा अपने परिवार के लोगों को सेट किया। लालू के दोनों बेटे पहले मंत्री बने और फिर सीएम बनने की तैयारी कर रहे हैं। एक बेटी सांसद हैं, दूसरी बेटी को लोकसभा लड़ाया। उससे पहले पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया। राबड़ी देवी के दोनों भाई मंत्री बने और भाभी को भी नेता बनाया। लालू के भाई भी विधायक रहे। पूरे परिवार को सेट कर दिया लेकिन बिहार के युवाओं को सेट नहीं किया। यह काम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें