Hindi Newsबिहार न्यूज़9 deaths murders within 22 days for love affair crime in East Champaran

कहीं साले की हत्या, कहीं बेटी ने मां को ही मारा; प्रेम प्रसंग में 9 मौतों से दहला पूर्वी चंपारण

पूर्वी चंपारण जिले में इस महीने अब तक 9 लोगों की प्रेम प्रसंग में मौत हो चुकी है। कहीं, बेटी ने अपनी मां को ही मार डाला तो कहीं पिता ने बेटी के प्रेमी को मारकर जमीन में गाढ़ दिया।

वार्ता मोतिहारीThu, 23 Jan 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
कहीं साले की हत्या, कहीं बेटी ने मां को ही मारा; प्रेम प्रसंग में 9 मौतों से दहला पूर्वी चंपारण

बिहार का पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिला इन दिनों इश्क-मोहब्बत के चलते चर्चा में है। बीते 22 दिनों में प्रेम प्रसंग के चलते जिले में 9 लोगों की मौत हो चुकी है। कहीं जीजा ने साले का गला काटकर मौत के घाट उतार दिया, तो कहीं बेटी ने अपनी मां को ही मार डाला। कहीं बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी, तो कहीं पिता ने बेटी के आशिक को मारकर दफना दिया। जिले में औसतन हर तीसरे दिन लव अफेयर के चलते किसी न किसी की मौत पर मातम मन रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार 5 जनवरी को जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित धिउवाढार में एक बेटी सोनी ने अपनी विधवा मां मंजू का कुल्हाड़ी से गला काट दिया। मंजू अपनी बेटी सोनी को प्रेम प्रसंग से दूर रखने के लिए रोक-टोक करती थी। बेटी को यह बात नागवार गुजरी और अपनी मां का बेरहमी से मर्डर कर दिया।

इसी तरह पिपरा थाना क्षेत्र में लड़की के पिता ने एकतरफा प्रेम में पागल विशुनपुरा निवासी युवक अजीत की हत्या कर उसके शव को मिट्टी में दफना दिया। 11 जनवरी को पुलिस ने जमीन से तीन फीट नीचे मिट्टी में दबे शव को बरामद किया।

11 जनवरी को ही 20 वर्षीय रौशनी का शव कोटवा थाना क्षेत्र के तिरहुत कनाल नहर के पास से बरामद किया गया। रौशनी, दूसरी जाति के लड़के से प्यार करती थी। पिता और परिवार को उनकी मोहम्मत मंजूर नहीं थी। फिर जिन हाथों में खेलकर रौशनी बड़ी हुई, उन्हीं हाथों से पिता ने उसका खून कर दिया।

ये भी पढ़ें:पहले पीटा, फिर मार डाला; बेटी के लव अफेयर से नाराज था बाप, बेटे-भाई ने दिया साथ

इसके बाद 13 जनवरी को तेतरिया निवासी युवक अशरफ अंसारी का शव चकिया रेलवे परिसर क्षेत्र के मुर्गा मार्केट की झोपड़ी से बरामद किया गया। अशरफ का अपनी चचेरी बहन के साथ अवैध संबंध था। एक दिन शराब के नशे में अशरफ ने अपने बहनोई को बता दिया। बहनोई ने ही अशरफ का गला काटकर मार डाला।

इसके अगले ही दिन 14 जनवरी को हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गोविंदापुर पासवान टोली स्थित नीमिया माई मंदिर के पास से मिट्टी में दफन लवकुश का शव बरामद किया गया। लवकुश ने पन्नालाल को अवैध इश्कबाजी में लिप्त देखा था। पन्नालाल ने अपनी कहानी छुपाने के लिए लवकुश के मित्र सोनू का इस्तेमाल किया और अपने भाई सोनेलाल के साथ मिलकर लवकुश की हत्या कर उसके शव को मिट्टी में दफना दिया।

ये भी पढ़ें:प्रेमी से मिल पति की हत्या कराई, दोनों को उम्रकैद, अवैध रिश्ते में 2 परिवार तबाह

यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। 19 जनवरी को हरसिद्धि थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। 50 वर्षीय मुस्तकीम अंसारी का अपने ही गांव की एक महिला के साथ अवैध प्रेम संबंध था। बेटे गुड्डू अंसारी ने पिता मुस्तकीम को रोकने का प्रयास किया। पिता ने नाराज होकर बेटे की पिटाई कर दी। फिर गुस्से में बेटे ने पिता का सर फोड़कर उसकी हत्या कर दी।

20 जनवरी की रात कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिसवा खरार में पिता गणेश सहनी ने परिजन के साथ मिलकर अपनी ही 15 साल की बेटी अमीषा की गला घोंटकर हत्या कर दी। अमीषा का गांव के एक लड़के से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे। परिजन तैयार नहीं थे। फिर परिवार ने खाप पंचायतों की तरह फैसला किया और अमीषा का गला घोंट दिया।

ये भी पढ़ें:छात्र ने खून से भरी गर्लफ्रेंड की मांग, फिर पुलिस को बता दोनों फंदे से झूल गए

हालिया घटना चिरैया थाना क्षेत्र की है। 22 जनवरी को प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली। दोनों खोढ़ा ग्राम के रहने वाले थे। सुसाइड से पहले युवक ने अपने खून से प्रेमिका की मांग भरी। डायल 112 पर फोन कर सूचना दी और गले में फंदा लगाकर दोनों ने आत्महत्या कर ली। खोढ़ा ग्रामवासी रमेश ठाकुर की बेटी रानी और उसी गांव के निवासी राजदेव पासवान का बेटा अमित एक-दूसरे से प्रेम करते थे।

एक माह पहले ही गांव वालों को दोनों के प्रेम-प्रसंग की जानकारी मिली। फिर बात घर तक पहुंची। एक नाई समाज से और दूसरा पासवान परिवार का था, दोनों पर सामाजिक दबाव बढ़ गया। दोनों को लगा, वे एक नहीं हो पाएंगे। साथ जीने का सपना पूरा नहीं होता देख साथ मर जाने का दोनों ने निर्णय लिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें