Hindi Newsबिहार न्यूज़41000 voters in Bihar above 100 years age this district highest elderly voter

बिहार में 100 साल से ऊपर के 41 हजार वोटर, इस जिले में हैं सबसे ज्यादा बुजुर्ग मतदाता

चुनाव आयोग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बिहार में 142 वोटर ऐसे हैं, जिनकी उम्र 120 साल या उसके पार हो चुकी है। वैशाली जिले में बुजुर्ग मतदाताओं का प्रतिशत सबसे ज्यादा और पश्चिम चंपारण जिले में सबसे कम है।

पीटीआई पटनाThu, 23 Jan 2025 03:25 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में 100 साल से ऊपर के 41 हजार वोटर, इस जिले में हैं सबसे ज्यादा बुजुर्ग मतदाता

बिहार में 100 साल से ज्यादा की उम्र वाले मतदाताओं की संख्या 41 हजार है। इनमें से 143 वोटर ऐसे हैं, जिनकी आयु 120 साल से ऊपर है। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने गुरुवार को इस संबंध में आंकड़े जारी किए। इसमें बताया गया है बिहार में कुल 16.07 लाख बुजुर्ग मतदाताओं की उम्र 80 साल से ऊपर है। सबसे ज्यादा बुजुर्ग वोटर वैशाली जिले में हैं। इसके बाद नालंदा, लखीसराय, मधुबनी, पटना और सीतामढ़ी में सर्वाधिक बुजुर्ग मतदाता हैं।

चुनाव आयोग के हालिया आंकड़ों के अनुसार बिहार में बिहार में कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 7,80,22,933 है। इनमें से युवा वोटर यानी 30 साल से कम उम्र के मतदाता 21 प्रतिशत है, जबकि 80 साल से ऊपर के वोटर 2.06 फीसदी हैं। राज्य में 40,601 वोटर्स की उम्र 100 साल से ऊपर है। इनमें से 17445 पुरुष और 23153 महिला और 3 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं।

इन जिलों में सर्वाधिक बुजुर्ग मतदाता-

वैशाली - 3.05 प्रतिशत (82758 वोटर)

नालंदा - 2.82 प्रतिशत (67161)

लखीसराय - 2.71 प्रतिशत (21118)

मधुबनी - 2.66 प्रतिशत (92824)

पटना - 2.60 प्रतिशत (13514)

सीतामढ़ी - 2.59 प्रतिशत (69558)

बांका - 2.52 प्रतिशत (39436)

नवादा - 2.31 प्रतिशत (43511)

कैमूर - 2.22 प्रतिशत (27711)

शिवहर - 2.04 प्रतिशत (6760)

ये भी पढ़ें:चुनाव आयोग का कमाल; मुजफ्फरपुर में एक बूथ पर 138 वोटरों के पिता का नाम मुन्ना

दूसरी ओर, बिहार के पश्चिम चंपारण में बुजुर्ग मतदाताओं का प्रतिशत सबसे कम है। इस जिले में 38174 मतदाताओं की उम्र 80 साल से ऊपर है, जो कि कुल वोटर्स का 1.36 फीसदी ही है। इसके अलावा मधेपुरा (1.39 प्रतिशत), सहरसा (1.44 प्रतिशत) कटिहार (1.49 प्रतिशत) पूर्वी चंपारण (1.53 प्रतिशत), मुजफ्फरपुर एवं गोपालगंज (1.70 प्रतिशत) और पूर्णिया (1.73 प्रतिशत) में भी बुजुर्ग मतदाताओं का प्रतिशत अन्य जिलों के मुकाबले कम है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें