Hindi Newsबिहार न्यूज़400 people in one coach passengers stealing blankets pillows Maha Kumbh trains bad condition

एक कोच में 400 लोग, यात्री कंबल-तकिया चोरी कर रहे; महाकुंभ वालीं ट्रेनों की हालत खराब

पटना समेत बिहार के विभिन्न स्टेशनों से प्रयागराज महाकुंभ जाने वालीं ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं है। रेलवे को एसी कोच में यात्रियों को कंबल और तकिया समेत अन्य सुविधाएं देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाWed, 12 Feb 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
एक कोच में 400 लोग, यात्री कंबल-तकिया चोरी कर रहे; महाकुंभ वालीं ट्रेनों की हालत खराब

महाकुंभ 2025 के दौरान बिहार से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) जाने वालीं ट्रेनों में भारी भीड़ से रेलवे की यात्री सेवाएं बेपटरी हो गई हैं। पटना जंक्शन और आसपास के रेलवे स्टेशनों से हर ट्रेन में बड़ी संख्या में लोग चढ़ रहे हैं। श्रद्धालु कुछ ट्रेनों की आरक्षित एसी बोगियों में भी घुस जा रहे हैं। इससे आरक्षित यात्रियों को कंबल, चादर और तकिये नहीं मिल रहे हैं। बड़ी संख्या में बेटिकट यात्री भी ट्रेनों में सफर कर रहे हैं। उनके द्वारा रेलवे के तकिये और कंबल चुराने की भी शिकायतें मिल रही हैं। भीड़ का आलम यह है कि ट्रेन के एक कोच में 400 यात्री ठूंस-ठूंस कर भरे हुए हैं। यह हालत तो आरक्षित कोच की है, जनरल डिब्बे का आलम तो सोच से परे है।

हिमगिरी एक्सप्रेस के यात्री सौरभ घोष ने शिकायत कर कहा कि कोच अटेंडेंट को इस भीड़ में ढूंढ़ना मुश्किल है। दानापुर स्टेशन से ट्रेन के बक्सर पहुंचने तक उन्हें कंबल और बेडरॉल नहीं मिल पाया। ट्रेनों की एसी बोगियों में क्षमता से अत्यधिक यात्रियों के प्रवेश से केटरिंग व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है। कोच अटेंडेंट को भीड़ के बीच यात्रियों के बर्थ तक कंबल चादर पहुंचाने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। संपूर्ण क्रांति, विक्रमशिला, श्रमजीवी सहित दर्जन भर ट्रेनों से अनारक्षित टिकट या बेटिकट यात्रियों द्वारा कंबल और तकिया चुराने के भी मामले आ रहे हैं।

कुंभ एक्सप्रेस की एक बोगी में चार सौ लोग

यात्री अभिषेक अवस्थी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेन नंबर 12369 कुंभ एक्सप्रेस का वीडियो डालकर रेलवे से शिकायत की है कि एस-1 बोगी में लगभग 400 लोग प्रवेश कर गए हैं। बोगी में पैर रखने की जगह नहीं थी। आरक्षण कराने वाले यात्रियों को बर्थ तक पहुंचना मुश्किल था। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद आरपीएफ व चेकिंग स्टॉफ को बोगी खाली कराने का निर्देश दिया गया।

ये भी पढ़ें:बिहार से चलने वालीं कई ट्रेनें रद्द, प्रयागराज महाकुंभ के रास्ते महाजाम

पटना जंक्शन पर ब्रह्मपुत्र मेल में चढ़ने को मारामारी

बुधवार को पटना जंक्शन पर सुबह के समय कम भीड़ दिखी लेकिन दोपहर बाद ट्रेनों की बोगियों में प्रवेश को मारामारी मची रही। बुधवार की दोपहर 1.30 बजे ब्रह्मपुत्र मेल के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर पहुंचने के बाद बोगी के दरवाजे पर लोग टूट पड़े। आपाधापी के बीच सामान से कई यात्रियों को चोट आई। मगध एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या 3 पर शाम 5.23 में पहुंची। मगध सहित कई ट्रेनों में यात्री चढ़ने के लिए यात्री मारा- मारी करते दिखे। कई पुरुष और महिला यात्रियों को बोगी में जाने के लिए खिड़कियों से प्रवेश करते देखा गया। दोपहर से लेकर रात तक प्लेटफॉर्म पर मेले जैसा नजारा रहा। संभावना है कि गुरुवार से ट्रेनों में कुंभ से लौटने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें