Hindi Newsबिहार न्यूज़4 dozen schemes of roads sports education health Shower of these gifts in Purnia on Nitishs Pragati Yatra

रोड, खेल, शिक्षा, हेल्थ की 4 दर्जन स्कीम; नीतीश की प्रगति यात्रा पर पूर्णिया में इन सौगातों की बौछाड़

  • मुख्यमंत्री सोमवार को प्रगति यात्रा पर पूर्णिया को सैकड़ों करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देने वाले हैं। रोड, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत करीब चार दर्जन योजनाओं का वह शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पूर्णिया, वरीय संवाददाताSat, 25 Jan 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on
रोड, खेल, शिक्षा, हेल्थ की 4 दर्जन स्कीम; नीतीश की प्रगति यात्रा पर पूर्णिया में इन सौगातों की बौछाड़

मुख्यमंत्री की यात्रा से पूर्णिया की प्रगति का मार्ग भी प्रशस्त होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 जनवरी को प्रगति यात्रा पर पूर्णिया आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर भवानीपुर मजरा पंचायत के मां कामाख्या स्थान के दर्शन के बाद बनभाग स्थित भूतहा मोड़ जाएंगे। भूतहा मोड़ से रामबाग होते हुए कसबा तक जाने वाले नये बायपास को मूर्त रूप देंगे। इसके बाद समाहरणालय में समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री सोमवार को पूर्णिया को सैकड़ों करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देने वाले हैं। रोड, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत करीब चार दर्जन योजनाओं का वह शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं।

मुख्यमंत्री समाहरणालय के आधुनिक सभागार का भी उद्घाटन करेंगे। नये सभागार में डेढ़ सौ से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता है। साउंड प्रूफ सिस्टम के अलावा वीडियो कांफ्रेंसिंग की विशेष व्यवस्था है। फायर सिस्टम समेत सुरक्षा के तमाम मानकों का ध्यान रखा गया है। नये सभागार के बगल में ही वीवीआईपी लाउंज बनाया गया है। इसकी सुंदरता देखते ही बन रही है। मुख्यमंत्री नये सभागार का उद्घाटन करेंगे।

इसके बाद यहीं पर वह अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। पूर्णिया को दो नये बायपास भूतहा मोड़ से रामबाग होते हुए कसबा तक नौ किलोमीटर एवं लाइन बाजार से रजनी चौक होकर पॉलीटेक्निक चौक तक 14 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन तीन किलोमीटर के बायपास का भी वह शिलान्यास करेंगे। अमौर और पूर्णिया पूर्व में स्वास्थ्य उपकेंद्र का उदघाटन करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:भ्रष्ट डीईओ के कैशलोक पर सियासत,कांग्रेस की मांग- सभी DEO की संपत्ति जांच हो

इसके अलावा कसबा में कुल्ला खास पंचायत सरकार भवन 1.20 करोड़ से बनेगा। इसका भी वह शिलान्यास करेंगे। कई प्रखंडों में नये भवन का निर्माण होगा। इसका भी उनके हाथों शिलान्यास होगा। डगरूआ में नये प्रखंड भवन का उदघाटन करेंगे। इसके अलावा अस्पताल, बिजली, पशु अस्पताल, अग्निशमन केंद्र, अंचल कार्यालय सह आईटी भवन आदि का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी वह करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:ये दुर्गति यात्रा है... तेजस्वी ने 85 क्राइम की लिस्ट जारी कर नीतीश पर तंज कसा

डगरुआ प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन संभव

डगरुआ प्रखंड सह अंचल नव निर्मित आईटी भवन 8.90 करोड़ राशि से बन कर तैयार है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 जनवरी को पूर्णिया जिले में प्रगति यात्रा के तहत आने वाले हैं। संभावना है कि मुख्यमंत्री 8.90 की लागत ने नवनिर्माण प्रखंड सह अंचल आईटी भवन का उद्घाटन कर सकते हैं। प्रखंड सह अंचल आईटी भवन को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। बता दें की वर्ष 1994 ई. में बायसी अनुमंडल बनने के बाद डगरुआ को प्रखंड बनाया गया था लेकिन करीब 30 वर्ष बाद प्रखंड सह अंचल भवन का निर्माण हुआ है।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी मना रहे पिकनिक, दुर्गति यात्रा कहने पर नीतीश के बचाव में BJP

मां कामाख्या स्थान में चाक-चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर माता कामाख्या स्थान में चारों और चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था है। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है। इधर, विधि व्यवस्था को लेकर एसपी कार्तिकेय के शर्मा निगरानी में जुटे हैं। शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार और आईजी प्रमोद कुमार मंडल ने भी कामख्या स्थान जाकर तैयारी का अवलोकन किया। इधर, पूर्व सांसद संतोष कुशवाह भी नेताओं के साथ माता कामाख्या के दरबार पहुंचे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें