Hindi Newsबिहार न्यूज़13 trains including Vikramshila Purushottam Express canceled till 21 February 9 rail routes diverted, read the full list

विक्रमशिला, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस समेत 13 ट्रेनें 21 फरवरी तक रद्द; 9 रेल के रूट डायवर्ट, पढ़े पूरी लिस्ट

तकनीकी कारणों से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। विक्रमसिला और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस समेत 13 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया। वहीं 9 ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। र्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने जानकारी दी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तानी प्रतिनिधि, पटनाTue, 18 Feb 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
विक्रमशिला, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस समेत 13 ट्रेनें 21 फरवरी तक रद्द; 9 रेल के रूट डायवर्ट, पढ़े पूरी लिस्ट

रेलवे की ओर से तकनीकी कारणों से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि 21 फरवरी तक 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 19 फरवरी को 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस एवं 20 एवं 21 फरवरी को 12308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस, 21 फरवरी तक 12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस, 20 एवं 21 फरवरी को 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस, 19 फरवरी को 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस, 21 फरवरी तक 12368 नई दिल्ली-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस, 19 फरवरी को 22466 आनंद विहार-मधुपुर एक्सप्रेस, 19 एवं 21 फरवरी को 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस, 21 एवं 23 फरवरी को 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 20 फरवरी को 22911a इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस और 20 फरवरी को 20976 आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों के मार्ग बदले गए

इधर मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जीवनाथपुर-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते 28 फरवरी तक 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस, 27 फरवरी तक 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 19 एवं 26 फरवरी को 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस, 21 से 28 फरवरी तक 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस चलेगी।

कानपुर-लखनऊ-गोरखपुर-छपरा के रास्ते 21 फरवरी तक 15657 दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस, 21 फरवरी तक 12506 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस, 19 फरवरी को 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस चलेगी। इसके अलावा कानपुर-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते 19 एवं 26 फरवरी को 12330 आनंद विहार-सियालदह एक्सप्रेस और डीडीयू-वाराणसी-जंघई-उन्नाव-कानपुर के रास्ते 25 फरवरी को 12329 सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रेस चलेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें