Hindi Newsबिहार न्यूज़10 new airports will be built in these Bihar cities central government reveals names

बिहार में 10 नए एयरपोर्ट बनेंगे, इन शहरों से उड़ान भरेंगे छोटे विमान, सरकार ने बताए नाम

केंद्र सरकार ने संसद में बताया कि उड़ान 5.2 योजना के तहत बिहार में 10 नए एयरपोर्ट विकसित किए जाएंगे। यहां से 20 सीटर वाले छोटे विमानों के परिचालन की संभावना तलाशी जा रही हैं। इनमें भागलपुर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, छपरा, मुंगेर समेत अन्य शहर शामिल हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 10 Dec 2024 07:44 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में 10 नए एयरपोर्ट बनेंगे, इन शहरों से उड़ान भरेंगे छोटे विमान, सरकार ने बताए नाम

बिहार के 10 शहरों से हवाई यात्रा की शुरुआत होगी। इन शहरों में नए एयरपोर्ट बनेंगे और वहां से छोटे विमानों का परिचालन शुरू किया जाएगा। इनमें वीरपुर, महरमा, भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकि नगर, मोतिहारी, रक्सौल, मधुबनी और छपरा शामिल है। पिछले दिनों केंद्र सरकार के पास इन 10 शहरों से हवाई यात्रा शुरू करने के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं। अब इन शहरों से हवाई यात्रा शुरू करने की संभावनाओं की तलाश शुरू कर दी गई है। केंद्र द्वारा बिहार सरकार से इन हवाई अड्डों के विकास के लिए भूमि की उपलब्धता के संबंध में सहमति और पुष्टि प्रदान करने का अनुरोध किया गया है। सोमवार को राज्यसभा में केंद्र सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गई।

भाजपा सांसद डॉ. भीम सिंह के राज्यसभा में पूछे गए सवाल पर नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि बिहार के 10 शहरों में उड़ान 5.2 योजना के तहत एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव है। नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि इन एयरपोर्ट से 20 से कम सीटों वाले छोटे विमानों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं। उड़े देश का आम नागरिक योजना (उड़ान) के तहत बोली प्रक्रिया के दूसरे चरण में दरभंगा हवाई अड्डे की विकास के लिए पहचान की गई थी। उड़ान योजना के तहत 8 नवंबर 2020 को हवाई अड्डे को प्रचालनरत कर दिया गया है।

हर 200 किलोमीटर पर एक एयरपोर्ट होगा, अभी तीन शहरों से उड़ रहे विमान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों कहा था कि बिहार में 200 किलोमीटर पर एक एयरपोर्ट होना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में केंद्र सरकार से अनुरोध भी किया था और सहयोग मांगा था। राज्य सरकार अपने स्तर से भी इस लक्ष्य को लेकर पहल कर रही है। बिहार में इस समय पटना, गया और दरभंगा से हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही हैं। इन तीनों शहरों से घरेलू हवाई जहाजों का परिचालन हो रहा है।

ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन जनवरी में होगा तैयार, रनवे विस्तार पर भी चर्चा

वहीं, बिहटा में एयरपोर्ट का नए सिरे से निर्माण कार्य चल रहा है। इसके मौजूदा स्वरूप का विस्तार किया जा रहा है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण समेत कई आवश्यक कार्य पूरे किए जा रहे हैं। दूसरी ओर, पूर्णिया में भी एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है और अगले 2 साल के अंदर इसका निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है। इसके अलावा भागलपुर और राजगीर में नए एयरपोर्ट का निर्माण प्रस्तावित है। यहां एयरपोर्ट निर्माण को कैबिनेट की भी मंजूरी मिल गई है और आवश्यक प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें