Hindi Newsऑटो न्यूज़VIBUH LPG Conversion Kit for Scooters and car just Rs. 10000

CNG नहीं बल्कि ये कंपनी स्कूटर और कार में लगा रही LPG किट, 1Km का खर्च सिर्फ 1 रुपया; जानिए कीमत

  • भारतीय बाजार में अब ऑप्शनल फ्यूल वाले व्हीकल पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। खासकर टू-व्हीलर में भी अब सीएनजी का प्रयोग हो रहा है। बजाज फ्रीडम 125 आने के बाद से इस सेगमेंट में दूसरी कंपनियों के लिए भी रास्ता खुल गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 09:15 AM
share Share
Follow Us on
CNG नहीं बल्कि ये कंपनी स्कूटर और कार में लगा रही LPG किट, 1Km का खर्च सिर्फ 1 रुपया; जानिए कीमत

भारतीय बाजार में अब ऑप्शनल फ्यूल वाले व्हीकल पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। खासकर टू-व्हीलर में भी अब सीएनजी का प्रयोग हो रहा है। बजाज फ्रीडम 125 आने के बाद से इस सेगमेंट में दूसरी कंपनियों के लिए भी रास्ता खुल गया है। यही वजह है कि जनवरी में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टीवीएस ने भी अपनी सीएनजी से चलने वाला स्कूटर दिखाया था। खास बात ये है कि एक तरफ जहां कंपनियां सीएनजी व्हीकल पर फोकस कर रही हैं, तो दूसरी तरफ कई कंपनियां टू-व्हीलर के लिए सीएनजी या LPG किट भी तैयार कर चुकी हैं। इसमें एक नाम विबूह (vibuh) का भी है। ये सर्टिफाइट और पूरी तरह से सेफ LPG किट गाड़ियों में इन्स्टॉल करती है।

दरअसल, विबूह ने एक ऐसी LPG किट तैयार की है जो किसी भी स्कूटर या कार में फिक्स की जा सकती है। इस किट के अंदर घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाली LPG गैस का इस्तेमाल किया जाता है। ये एक कॉम्पैक्ट किट है जिस स्कूटर के बूट स्पेस यानी डिग्गी के अंदर लगा दिया जाता है। स्कूटर में लगाई जाने वाली किट की करीब 5 लीटर कैपेसिटी होती है। इस किट के लगाने के बाद स्कूटर का माइलेज बेहतर हो जाता है। साथ ही, LPG की कॉस्ट पेट्रोल की तुलना में काफी कम होती है। ऐसे में इससे प्रति किलोमीटर चलने का खर्च भी काफी कम हो जाता है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Mahindra BE 6

Mahindra BE 6

₹ 18.9 - 26.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar ROXX

₹ 12.99 - 23.09 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon

Tata Nexon

₹ 8 - 15.6 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia Seltos

Kia Seltos

₹ 11.13 - 20.51 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XUV700

Mahindra XUV700

₹ 13.99 - 25.89 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Toyota Fortuner

Toyota Fortuner

₹ 33.78 - 51.94 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:मारुति अर्टिगा को ₹84000 का डाउन पेमेंट देकर खरीदा, तो कितनी बनेगी मंथली EMI?

कंपनी के मुताबिक, जब किसी पेट्रोल स्कूटर में इस किट को लगा दिया जाता है तब उससे प्रति किलोमीटर का खर्च 1 रुपए हो जाता है। यानी 1 रुपए में आप 1 किलोमीटर का सफर कर पाएंगे। ऐसे में आप एक दिन में 50 किलोमीटर का सफर तय करते हैं तब आपके सिर्फ 50 रुपए ही खर्च होंगे। जबकि पेट्रोल स्कूटर से 50 किलोमीटर का सफर तय करने के लिए लगभग 120 रुपए का खर्च आ जाता है। मोटे तौर पर 1 लीटर पेट्रोल में स्कूटर 45 किलोमीटर के करीब ही चलते हैं। वहीं, 1 लीटर पेट्रोल की कीमत करीब 110 रुपए तक है।

ये भी पढ़ें:हाई डिमांड से इस कार का वेटिंग पीरियड 10 महीने तक पहुंचा, लेने से पहले देख लो

जहं तक इस किट की बात है तो ये इतनी कॉम्पैक्ट है कि स्कूटर की डिग्गी में बड़ी आसानी से फिट हो जाता है। हालांकि, इसके बाद डिग्गी में काफी कम स्पेस रह जाता है। यानी आप इसमें हेलमेट नहीं रख पाएंगे, लेकिन छोटा सामाना रखा जा सकता है। इसी तरह, कार में लगाई जाने वाली किट इसकी तुलना में बड़ी होती है। इसमें 32 लीटर की कैपेसिटी वाली टैंक होता है। जहां तक इस किट के खर्च की बात है तो स्कूटर में इस किट को लगाने का खर्च 10 से 11 हजार रुपए तक आ जाता है। वहीं, हर महीने हजारों की बचत शुरू हो जाती है। इससे कार्बन उत्सर्जन भी काफी कम हो जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें