Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield Hunter 350 crosses 5 lakh sales milestone, check all details

रिकॉर्ड! 5 लाख लोगों ने खरीद डाली रॉयल एनफील्ड की ये बाइक, कंपनी का सबसे तेज बिकने वाला मॉडल बना; कीमत सिर्फ ₹1.50 लाख

रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) की डिमांड मार्केट में लगातार बढ़ती जा रही है। ये कंपनी का सबसे तेज बिकने वाला मॉडल बन गया है। इसकी कीमत सिर्फ 1.50 लाख रुपये है। इसको रिकॉर्डतोड़ 5 लाख लोगों से ज्यादा लोगों ने खरीद डाला है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 27 Jan 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
रिकॉर्ड! 5 लाख लोगों ने खरीद डाली रॉयल एनफील्ड की ये बाइक, कंपनी का सबसे तेज बिकने वाला मॉडल बना; कीमत सिर्फ ₹1.50 लाख

रॉयल एनफील्ड की लोकप्रिय बाइक हंटर 350 (Hunter 350) ने 5 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। अगस्त 2022 में लॉन्च हुई इस बाइक ने फरवरी 2023 तक 1 लाख यूनिट्स बेचीं और इसके बाद अगले पांच महीनों में 1 लाख और यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। इस तरह हंटर 350 (Hunter 350) रॉयल एनफील्ड की सबसे तेजी से बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक बन गई है।

ये भी पढ़ें:मार्केट में धमाका करने जा रही रॉयल एनफील्ड, एक के बाद एक ला रही 5 धांसू मॉडल

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Hunter 350) की कीमत 1.50 लाख से 1.75 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह इसे रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में सबसे किफायती मोटरसाइकिल बनाता है।

किन देशों में उपलब्ध है Hunter 350?

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर के कई देशों में बिक रही है। यह मोटरसाइकिल इंडोनेशिया, जापान, कोरिया, थाईलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, यूके, अर्जेंटीना और कोलंबिया जैसे देशों में उपलब्ध है। इसके अलावा मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील और न्यूजीलैंड में भी इसे बेचा जा रहा है।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का इंजन और परफॉर्मेंस

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Hunter 350) में वही 349cc का सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन है, जो क्लासिक 350 (Classic 350) और मेट्योर 350 (Meteor 350) में भी इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, हंटर 350 (Hunter 350) के लिए इस इंजन को अधिक रिस्पॉन्सिव और फुर्तीला बनाने के लिए रीट्यून किया गया है।

इसके पावर आउटपुट की बात करें तो ये बाइक 6,100rpm पर 20.11bhp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है।

हार्डवेयर और फीचर्स

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Hunter 350) का हार्डवेयर इसे स्टाइलिश और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड बनाता है। इसमें फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलता है। रियर सस्पेंशन थोड़ा सख्त महसूस हो सकता है, जो उबड़-खाबड़ रास्तों पर झटके देता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें डुअल डिस्क ब्रेक और ड्यूल-चैनल एबीएस मिलता है। वहीं, निचले वैरिएंट में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक का विकल्प मिलता है।

ये भी पढ़ें:मात्र ₹2.08 लाख में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड की ये धांसू बाइक, कई कमाल फीचर से लैस

हंटर 350 की सफलता का कारण

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Hunter 350) की सफलता का मुख्य कारण इसका आकर्षक डिजाइन, किफायती कीमत और रॉयल एनफील्ड का भरोसा है। यह बाइक उन युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय है, जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और ब्रांड वैल्यू का परफेक्ट ऑप्शन है। ये बाइक न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अपनी पहचान बनाई है। इसके परफॉर्मेंस, डिजाइन और किफायती कीमत ने इसे लाखों राइडर्स का पसंदीदा बना दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें