Hindi Newsऑटो न्यूज़royal enfield is bringing 5 amazing models one after the other

मार्केट में धमाका करने जा रही रॉयल एनफील्ड, एक के बाद एक ला रही 5 धांसू मॉडल; जानिए डिटेल्स

रॉयल एनफील्ड ने EICAM 2024 में ऑफिशियली क्लासिक 650 को अनवील किया था। यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली क्लासिक 350 का बड़ा डिस्प्लेसमेंट वर्जन है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
मार्केट में धमाका करने जा रही रॉयल एनफील्ड, एक के बाद एक ला रही 5 धांसू मॉडल; जानिए डिटेल्स

भारतीय ग्राहकों के बीच रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की मोटरसाइकिल को खूब पसंद किया जाता है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। बता दें कि अपकमिंग मोटरसाइकिल में कंपनी के पॉपुलर मॉडल का अपडेटेड वर्जन भी शामिल है। ऐसे में आइए जानते हैं रॉयल एनफील्ड की 5 अपकमिंग मोटरसाइकिल के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

Royal Enfield Classic 650

रॉयल एनफील्ड ने EICAM 2024 में ऑफिशियली क्लासिक 650 को अनवील किया था। यह रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली क्लासिक 350 का बड़ा डिस्प्लेसमेंट वर्जन है। पावरट्रेन के तौर पर क्लासिक 650 में 648cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया जाएगा जो 46.3bhp की अधिकतम पावर और 52.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

Royal Enfield Bullet 650 Twin

रॉयल एनफील्ड लंबे समय से बुलेट 650 की रोड-टेस्टिंग कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बुलेट 650 को इस साल के आखिर में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। पावरट्रेन के तौर पर मोटरसाइकिल में 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन होगा जो 47.4bhp की अधिकतम पावर और 52.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।

Updated Royal Enfield Meteor 350 & Bullet 350

रॉयल एनफील्ड अपनी 350cc मोटरसाइकिलों के अपडेटेड वर्जन यानी Meteor 350 और Bullet 350 पर काम कर रही है। बता दें कि मिड-साइकिल अपडेट से मोटरसाइकिल में कई बदलाव आएंगे। हालांकि, अपडेटेड Meteor 350 और Bullet 350 में मौजूदा 349cc सिंगल-सिलेंडर एयर-ऑयल कूल्ड इंजन का ही उपयोग किया जाएगा।

Royal Enfield Himalayan 750

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 को पिछले साल टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। उम्मीद की जा रही है कि इसे 2025 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। बाइक के स्पाइ शॉट्स में आगे की तरफ डुअल-डिस्क ब्रेक, एडजस्टेबल यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, वायर-स्पोक ट्रिम्स और एक अलग डिजाइन लैंग्वेज की मौजूदगी दिखाई देती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें