Hindi Newsऑटो न्यूज़Ola Gen 3 electric scooter range lauched Price, features, range

बार-बार चार्जिंग का झंझट खत्म! सिंगल चार्ज पर 320Km दौड़ेगा ओला का नया स्कूटर, कीमत ₹79999

  • ओला इलेक्ट्रिक ने जेन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस रेंज में S1 X, S1 X+, S1 प्रो और S1 प्रो प्लस को शामिल किया है। ये पहला मौका है जब कंपनी प्रो प्लस वैरिएंट को जोड़ा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 31 Jan 2025 12:49 PM
share Share
Follow Us on
बार-बार चार्जिंग का झंझट खत्म! सिंगल चार्ज पर 320Km दौड़ेगा ओला का नया स्कूटर, कीमत ₹79999

ओला इलेक्ट्रिक ने जेन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस रेंज में S1 X, S1 X+, S1 प्रो और S1 प्रो प्लस को शामिल किया है। ये पहला मौका है जब कंपनी प्रो प्लस वैरिएंट को जोड़ा है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2 किलोवाट बैटर पैक से लेकर 5.3 किलोवाट बैटरी पैक में खरीद पाएंगे। खास बात ये है कि कंपनी ने जेन 3 में नई 'ब्रेक बाई वायर' टेक्नोलॉजी के चलते स्कूटर से कई वायरिंग को खत्म किया है। साथ ही, पुराने जेन की तुलना में इनकी रेंज ज्यादा हो गई है। जबकि, कीमतें भी कम हैं। अब इस स्कूटर से 320Km की IDC रेंज मिलेगी। बता दें कि 25% मार्केट शेयर के साथ कंपनी अभी भी देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी है। चलिए इन सभी मॉडल के बारे में डिटेल से जानते हैं।

S1 X (जेन 3) इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 बैटरी पैक 2 किलोवाट, 3 किलोवाट और 4 किलोवाट में खरीद पाएंगे। इसमें 7 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर मिलती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 123 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी IDC रेंज 242 किलोमीटर है। ये 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 3 सेकेंड में पकड़ सकता है। इसके 2 किलोवाट बैटरी पैक की एक्स-शोरूम कीमत 79,999 रुपए, 3 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 89,999 और 4 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 99,999 रुपए है।

ये भी पढ़ें:इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू, रेगुलर मॉडल से 2.5 गुना ज्यादा मजबूत

S1 X+ (जेन 3) इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ सिंगल 4 किलोवाट बैटरी पैक में खरीद पाएंगे। इसमें 11 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर मिलती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी IDC रेंज 242 किलोमीटर है। ये 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 2.7 सेकेंड में पकड़ सकता है। इसके 4 किलोवाट बैटरी पैक की एक्स-शोरूम कीमत 1,07,999 रुपए है।

S1 प्रो (जेन 3) इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 किलोवाट और 4 किलोवाट बैटरी पैक में खरीद पाएंगे। इसमें 11 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर मिलती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी IDC रेंज 242 किलोमीटर है। ये 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 2.7 सेकेंड में पकड़ सकता है। इसके 3 किलोवाट बैटरी पैक की एक्स-शोरूम कीमत 1,14,999 रुपए और 4 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 1,34,999 रुपए है।

ये भी पढ़ें:देश की सबसे सस्ती ई-कार को लेने में अब इतने रुपए ज्यादा लगेंगे, देख लो नई कीमतें

S1 X+ (जेन 3) इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ सिंगल 4 किलोवाट बैटरी पैक में खरीद पाएंगे। इसमें 11 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर मिलती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी IDC रेंज 242 किलोमीटर है। ये 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 2.7 सेकेंड में पकड़ सकता है। इसके 4 किलोवाट बैटरी पैक की एक्स-शोरूम कीमत 1,07,999 रुपए है।

S1 प्रो (जेन 3) इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 किलोवाट और 4 किलोवाट बैटरी पैक में खरीद पाएंगे। इसमें 11 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर मिलती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी IDC रेंज 242 किलोमीटर है। ये 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 2.7 सेकेंड में पकड़ सकता है। इसके 3 किलोवाट बैटरी पैक की एक्स-शोरूम कीमत 1,14,999 रुपए और 4 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 1,34,999 रुपए है।|#+|

S1 प्रो प्लस (जेन 3) इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 4 किलोवाट और 5.3 किलोवाट बैटरी पैक में खरीद पाएंगे। इसमें 13 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर मिलती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 141 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी IDC रेंज 320 किलोमीटर है। ये 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 2.1 सेकेंड में पकड़ सकता है। इसके 4 किलोवाट बैटरी पैक की एक्स-शोरूम कीमत 1,54,999 रुपए और 5.3 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 1,69,999 रुपए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें