Hindi Newsऑटो न्यूज़TVS X electric scooter deliveries begin

इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू, रेगुलर मॉडल से 2.5 गुना ज्यादा मजबूत; जानें फीचर्स-कीमत

  • TVS ने अपने X इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने इसे अगस्त 2023 में लॉन्च किया था। यानी एक साल से भी ज्यादा लंबे समये का बाद इस स्कूटर की डिलीवरी शुरू की गई है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 31 Jan 2025 10:21 AM
share Share
Follow Us on
इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू, रेगुलर मॉडल से 2.5 गुना ज्यादा मजबूत; जानें फीचर्स-कीमत

TVS ने अपने X इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने इसे अगस्त 2023 में लॉन्च किया था। यानी एक साल से भी ज्यादा लंबे समये का बाद इस स्कूटर की डिलीवरी शुरू की गई है। बता दें कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.50 लाख रुपए है। कंपनी के मुताबिक ये दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में ज्यादा मजबूत है। ये कंपनी के न्यू डेवलप एक्सलेटन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो रेगुलर स्कूटरों की तुलना में 2.5 गुना अधिक मजबूत बताया गया है। एक्स ई-स्कूटर को गुरुत्वाकर्षण के निम्न केंद्र के लिए डिजाइन किया गया है।

TVS X में 4.44 kWh बैटरी पैक मिलेगा, जो एक बार चार्ज करने पर 140 किमी. (दावा) की रेंज देगा। परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 11 किलोवाट (14.7 बीएचपी) मोटर के साथ 7 किलोवाट (9.3 बीएचपी) के आउटपुट के साथ एक मिड-ड्राइव मोटर मिलता है। यह मॉडल 2.6 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगा, जबकि 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 4.5 सेकेंड में आएगी। अधिकतम स्पीड 105 किमी प्रति घंटा बताई गई है।

ये भी पढ़ें:फटाफट खरीद लो ये ई-स्कूटर, 31 जनवरी को खत्म हो जाएगा 5 साल की वारंटी वाला ऑफर

टीवीएस रैम इनटेक एयर-कूल्ड मोटर के साथ एडवांस थर्मल मैनेजमेंट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि 0-80 फीसदी चार्ज होने में 3 घंटे और 40 मिनट का समय लगता है। यह स्कूटर राइडर और पीछे बैठे व्यक्ति के लिए चौड़ी स्प्लिट सीटों के साथ आता है, जिन्हें अधिकतम आराम के लिए डिजाइन किया गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन राइडिंग मोड्स - Xtealth, Xtride और Xonic के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:होंडा ने भारत के लिए NPF 125 स्कूटर का पेटेंट कराया, जानिए कितना खास होगा मॉडल?

TVS मॉडल 10.25-इंच एचडी टिल्ट स्क्रीन सेटअप के साथ आएगा, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर की सभी फीचर्स को सपोर्ट करेगा। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम नेविगेशन, गेम्स, म्यूजिक और अन्य समेत कई ऐप्स को संचालित करने में सक्षम होगा। सीट के नीचे का स्टोरेज 19 लीटर का है। इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस स्मार्ट Xhield से लैस होगा, जिसमें क्रैश डिटेक्शन, स्पीड लिमिट, ओवरस्पीडिंग अलर्ट, टोइंग अलर्ट, जियोफेंसिंग, ऑटो-लॉकिंग जैसे कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें