Hindi Newsऑटो न्यूज़Moto Morini Seiemmezzo 650 gets massive price cut of Rs. 2 lakh, check all details

इस बाइक की कीमत में ₹2 लाख की भारी कटौती, अब सिर्फ इतनी कीमत में घर लाएं ये दमदार मॉडल; यहां देखें डील

मोटो मोरिनी (Moto Morini) ने अपनी दमदार Seiemmezzo 650 बाइक की कीमत में पूरे 2 लाख की भारी कटौती कर दी है। अब यह रेट्रो स्ट्रीट बाइक मात्र 4.99 लाख (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध होगी।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on
इस बाइक की कीमत में ₹2 लाख की भारी कटौती, अब सिर्फ इतनी कीमत में घर लाएं ये दमदार मॉडल; यहां देखें डील

Moto Morini ने अपनी दमदार Seiemmezzo 650 बाइक की कीमत में पूरे 2 लाख की भारी कटौती कर दी है। अब यह रेट्रो स्ट्रीट बाइक मात्र 4.99 लाख (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध होगी। इस प्राइस ड्रॉप के साथ यह मिडिलवेट सेगमेंट में शानदार वैल्यू-फॉर-मनी ऑप्शन बन गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति की 7-सीटर अर्टिगा हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों के ₹1.04 लाख बच रहे

इंजन और परफॉर्मेंस

Seiemmezzo 650 में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 649cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 54bhp पावर और 54Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन लो-एंड और मिड-रेंज में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए जाना जाता है। ये 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस देती है। ये बाइक शानदार लो-एंड टॉर्क के साथ लंबी दूरी के लिए परफेक्ट है।

डिजाइन और फीचर्स

इस दमदार रेट्रो स्ट्रीट बाइक के लुक्स और डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन इसमें फुल-LED लाइटिंग, मॉडर्न और स्टाइलिश लुक कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा 5-इंच TFT डिस्प्ले मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसके अलावा डुअल-चैनल ABS और USD फोर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है।

किससे है टक्कर?

Moto Morini Seiemmezzo 650 का सीधा मुकाबला Kawasaki Z650 जैसी बाइक्स से है। हालांकि, 2 लाख रुपये की कीमत कटौती के बाद यह अब बेहतर डील बन गई है।

ये भी पढ़ें:मारुति की इस SUV को बीते 10 महीनों में 1.50 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा

क्या यह खरीदने लायक है?

अगर आप प्रीमियम क्वॉलिटी और बेहतरीन रेट्रो स्टाइलिंग वाली ट्विन-सिलेंडर बाइक की तलाश में हैं, तो Seiemmezzo 650 एक शानदार डील है। अब इतनी किफायती कीमत पर इस दमदार बाइक को खरीदने का यह बेहतरीन मौका हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें