Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki brezza gets more than 150000 buyers during april-january fy2025

मारुति की इस SUV पर आया लोगों का दिल, बीते 10 महीनों में 1.50 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा; 25 का है माइलेज

मारुति ब्रेजा में 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 10:31 AM
share Share
Follow Us on
मारुति की इस SUV पर आया लोगों का दिल, बीते 10 महीनों में 1.50 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा; 25 का है माइलेज

भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी ब्रेजा जबरदस्त पॉपुलर है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते साल यानी 2024 में मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) देश की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के साथ-साथ कंपनी की टॉप–सेलिंग एसयूवी भी रही। इसके अलावा, मारुति ब्रेजा ने FY2025 के पहले 10 महीनों में भी करीब 1,60,000 यूनिट एसयूवी की बिक्री कर डाली। बता दें कि अप्रैल, 2024 से जनवरी, 2025 के बीच मारुति ब्रेजा को डॉमेस्टिक मार्केट में कुल 1,58,955 नए ग्राहक मिले। आइए जानते हैं मारुति ब्रेजा की बिक्री, फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

मंथयूनिट
अप्रैल17,113 
मई 14,186
जून15,902 
जुलाई14,676 
अगस्त19,190 
सितंबर15,322 
अक्टूबर15,565 
नवंबर14,918 
दिसंबर17,336 
जनवरी14,747

दमदार इंजन से लैस है एसयूवी

अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति ब्रेजा में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 101bhp की अधिकतम पावर और 136Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, मारुति ब्रेजा में सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन मिलता है। बता दें कि मारुति ब्रेजा के सीएनजी वैरिएंट में ग्राहकों को 25 किलोमीटर से ज्यादा तक माइलेज मिलता है।

ये भी पढ़ें:खरीदनी है नई सीएनजी कार तो ये रहे 3 शानदार ऑप्शन, सबकी कीमत ₹10 लाख से कम

इतनी है मारुति ब्रेजा की कीमत

मारुति ब्रेजा में ग्राहकों को 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है। ब्रेजा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 14.14 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें