Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Ertiga CSD Prices January 2025

टैक्स फ्री हो गई 7-सीटर अर्टिगा! बस इतने में मिल रहा इसका बेस मॉडल; देखें प्राइस लिस्ट

  • नए साल यानी 2025 के लिए देश की नंबर वन 7-सीटर कार अर्टिगा की CSD कीमतों की डिटेल सामने आ गई है। कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर जवानों से 28% की जगह सिर्फ 14% GST ही लिया जाता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 Jan 2025 09:05 AM
share Share
Follow Us on
टैक्स फ्री हो गई 7-सीटर अर्टिगा! बस इतने में मिल रहा इसका बेस मॉडल; देखें प्राइस लिस्ट

नए साल यानी 2025 के लिए देश की नंबर वन 7-सीटर कार अर्टिगा की CSD कीमतों की डिटेल सामने आ गई है। कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर जवानों से 28% की जगह सिर्फ 14% GST ही लिया जाता है। जिसके चलते यहां से कार खरीदने पर जवानों का टैक्स का बड़ा अमाउंट बच जाता है। Cars24 के मुताबिक, अर्टिगा के Lxi वैरिएंट की CSD कीमत 7.89 लाख रुपए है। जबकि इसकी सिविल एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपए है। यानी इस वैरिएंट पर ग्राहकों का 80 हजार रुपए टैक्स बचता है। यहां पर इसके 8 वैरिएंट मिल रहे हैं, जिस पर 94 हजार रुपए तक की बचत होगी।

देश के कई शहरों में CSD स्टोर्स
कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) पर क्रेटा की कीमतों के बारे में जानने से पहले CSD के बारे में समझते हैं। दरअसल, CSD रक्षा मंत्रालय के तहत भारत सरकार का एकमात्र स्वामित्व वाला उद्यम है। भारत में अहमदाबाद, बागडोगरा, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता और मुंबई जैसे शहरों में 34 CSD डिपो हैं। यह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेटेड है। भारतीय आबादी के एक चुनिंदा हिस्से को भोजन, चिकित्सा वस्तुओं, घरेलू आवश्यकताओं और यहां तक ​​कि कारों को अफॉर्डेबल कीमतों के साथ बेचते हैं। CSD से कार खरीदने के लिए एलिजेबल ग्राहकों में सर्विंग और रिटायर्ड सशस्त्र बल कर्मी, सैन्य कर्मियों की विधवाएं और भूतपूर्व सैनिक और डिफेंस सिविलियन शामिल हैं।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
ये भी पढ़ें:सिरोस Vs नेक्सन, वेन्यू, सोनेट, ब्रेजा; जानिए 9 SUVs में किसका माइलेज बेहतर?
मारुति अर्टिगा की सिविल और CSD कीमतें जनवरी 2025
वैरिएंटCSD कीमतशोरूम कीमतअंतर
Lxi₹7.89 लाख₹8.69₹80 हजार
Vxi₹9 लाख₹9.83₹83 हजार
Zxi₹9.99 लाख₹10.93₹94 हजार
Zxi प्लस₹10.7 लाख₹11.63₹93 हजार
Vxi ऑटोमैटिक₹10.3 लाख₹11.23₹93 हजार
Zxi ऑटोमैटिक₹11.45 लाख₹12.33₹88 हजार
Vxi CNG₹9.9 लाख₹10.78₹88 हजार
Zxi CNG₹11 लाख₹11.88₹88 हजार

मारुति अर्टिगा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस किफायती MPV में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103PS और 137Nm जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको CNG का ऑप्शन भी मिलता है। इसका पेट्रोल मॉडल 20.51 kmpl का माइलेज देता है। वहीं, CNG वैरिएंट का माइलेज 26.11 km/kg है। इसमें पैडल शिफ्टर्स, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एयर कंडीशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:इस साल खत्म हो जाएगा डीजल-पेट्रोल कारों का दबदबा, 28 नए व्हीकल में 18 EV शामिल

अर्टिगा में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी दी है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में गाड़ी की ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैं। इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें