Hindi Newsऑटो न्यूज़EVs to get a bigger launchpad in 2025 plan take off in style

इस साल खत्म होगा डीजल-पेट्रोल कारों का दबदबा, 28 नए व्हीकल में 18 EV शामिल; हाईवे पर लगेंगे चार्जर

  • देश के ऑटोमोबाइल मार्केट में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) का दबदबा तेजी से बढ़ रहा है। इस बार के भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इस बात को देखा भी गया है। कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर भविष्य की रणनीति का खुलासा भी किया।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 12:11 PM
share Share
Follow Us on
इस साल खत्म होगा डीजल-पेट्रोल कारों का दबदबा, 28 नए व्हीकल में 18 EV शामिल; हाईवे पर लगेंगे चार्जर

देश के ऑटोमोबाइल मार्केट में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) का दबदबा तेजी से बढ़ रहा है। इस बार के भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इस बात को देखा भी गया है। कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर भविष्य की रणनीति का खुलासा भी किया। हुंडई ने अपनी पॉपुलर क्रेटा का इलेक्ट्रिक मॉडल भी इसी इवेंट में लॉन्च किया। कुल मिलाकर 2025 ईवी इंडस्ट्री के लिए बेहद खास होने वाला है। ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 28 लॉन्च में से 18 ईवी मॉडल हैं। यानी ये पहला मौका है जब ICE व्हीकल पर ईवी भारी पड़ने वाले हैं।

इस साल लॉन्च होने वाले ईवी की संख्या पिछले दो सालों में पेश किए गए 4से 5 ईवी मॉडल से लगभग चार गुना है। 2023 और 2024 में देखे गए 11 और 15 नए व्हीकल (EV और ICE) के कुल लॉन्च से भी ज्यादा है। इंडस्ट्री के स्टेक होल्डर को उम्मीद है कि इन जीरो उत्सर्जन व्हीकल से विकास को बढ़ावा मिलेगा, जो मौजूदा ईयर में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 200,000 यूनिट की ग्रोथ बिक्री का 50% से अधिक हिस्सा होने का अनुमान है। इसके साथ, साल के अंत तक कुल कार बिक्री में इलेक्ट्रिक की हिस्सेदारी दोगुनी होकर 4% होने की उम्मीद है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Mercedes-Benz A-Class Limousine

Mercedes-Benz A-Class Limousine

₹ 46.05 - 48.55 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mercedes-Benz AMG A 45 S

Mercedes-Benz AMG A 45 S

₹ 92.5 लाख से शुरू

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Essel Energy GET 1

Essel Energy GET 1

₹ 37,500 - 41,500

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Audi A4

Audi A4

₹ 46.02 - 54.58 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Skoda Superb

Skoda Superb

₹ 54 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:लोग हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को देखते रहे, इधर कंपनी ने ये नई EV लॉन्च कर दी

ईवी मार्केट पर कंपनियों की राय

किआ इंडिया के सीनियर प्रेसिडेंट और हेड (सेल्स और मार्केटिंग) हरदीप सिंह बरार ने कहा, "अभी तक लोगों के पास अपने पसंदीदा कार ब्रांड से ईवी खरीदने का ऑप्शन नहीं था। कई कंपनियों द्वारा ईवी लॉन्च करने की योजना के साथ ग्राहक इस सेगमेंट में वापस आएंगे। यहां से ईवी की ग्रोथ 2% से 4% तक दोगुनी होनी चाहिए।"

देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चर कंपनी मारुति सुजुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर हिसाशी टेकुची ने कहा, "हर निर्माता सोच रहा है कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार का विस्तार कैसे किया जाए और इसे कैसे आगे बढ़ाया जाए। मुझे लगता है कि ईवी की बिक्री वास्तव में बढ़ेगी क्योंकि बाजार में बहुत सारे नए प्रोडक्ट पेश किए जा रहे हैं।"

मारुति 100 शहरों में चार्जर सेटअप कर रही
ग्राहकों की चिंता को कम करने और ईवी अपनाने में तेजी लाने के लिए, मारुति सुजुकी अपकमिंग फाइनेंशियल ईयर में अपने पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च से पहले टॉप-100 शहरों में हर 5 से 10 किलोमीटर पर अपने डीलरशिप पर फास्ट-चार्जर लगाने पर विचार कर रही है।

2030 तक 15 से 20% तक हिस्सेदारी हो जाएगी
कोरियाई ऑटो प्रमुख हुंडई को उम्मीद है कि देश में कुल कार बिक्री में इलेक्ट्रिक व्हीकल की हिस्सेदारी मिड-टर्म में कई गुना बढ़ जाएगी। हुंडई मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अनसू किम ने ईटी को बताया, "हमें लगता है कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में हिस्सेदारी 2030 तक 15 से 20% तक बढ़ जाएगी, जो 2024 में 2% थी। इसका मतलब है कि भारत जैसे बाजार में बड़ी मात्रा में बिक्री होगी। सरकारी पहल (ईवी पर जीएसटी दर में 5% की कमी), कई OEMs द्वारा नए प्रोडक्ट की घोषणा से विकास को बढ़ावा मिलेगा।"

ये भी पढ़ें:50Km पर CNG स्कूटर से हर महीने बचेंगे ₹19800, सोलर कार का आंकड़ा भी समझें

देश के प्रमुख हाईवे पर 600 फास्ट-चार्जर लगेंगे
इस संभावना का लाभ उठाने के लिए, हुंडई ने कीमतों को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने के लिए भारत में बैटरी पैक असेंबल करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने अगले कुछ सालों में लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक कारों के लिए सेल सोर्स करने के लिए एक स्थानीय सप्लायर के साथ भी करार किया है। 2030 तक देश भर के प्रमुख हाईवे पर 600 फास्ट-चार्जर लगाने का काम चल रहा है।

इंडस्ट्री का अनुमान है कि 2030 तक इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री 43% की CAGR (कम्पाउंडेट एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़कर 932,000 यूनिट हो जाएगी, जिसमें से 61% डिमांड इलेक्ट्रिक SUV की होगी। इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री मामूली 107,000 यूनिट रही, जबकि देश में लगभग 4.3 मिलियन कारें, सेडान और यूटिलिटी व्हीकल बेचे गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें