Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Inster Cross EV prices and specifications revealed

लोग हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को देखते रहे, इधर कंपनी ने ये नई EV लॉन्च कर दी; फुल चार्ज पर 360Km रेंज

  • इन दिनों भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कई कंपनियों की गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं। हुंडई इंडिया ने इवेंट के पहले दिन क्रेटा इलेक्ट्रिक लॉन्च करके बड़ा धमाका किया था।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
लोग हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को देखते रहे, इधर कंपनी ने ये नई EV लॉन्च कर दी; फुल चार्ज पर 360Km रेंज

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कई कंपनियों की गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं। हुंडई इंडिया ने इवेंट के पहले दिन क्रेटा इलेक्ट्रिक लॉन्च करके बड़ा धमाका किया था। हालांकि, देश के बाहर हुंडई यूके ने इंस्टर क्रॉस EV की कीमतें और स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने जून 2024 में पेश किए जाने वाले इंस्टर कॉम्पैक्ट ईवी के एसयूवी-केंद्रित वैरिएंट इंस्टर क्रॉस के लिए कीमतों का एलान किया है। इंस्टर क्रॉस का प्रोडक्शन कंपनी के कोरिया स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में चल रहा है

17-इंच के एलॉय व्हील मिलेंगे
सबसे बड़ी हाइलाइट, इंस्टर के कॉम्पैक्ट डायमेंशन में शामिल SUV जैसी स्टाइलिंग है। इंस्टर क्रॉस चौड़े, रेक्टेंगुलर फ्रंट और रियर बंपर और उभरे हुए ब्लैक कलर के क्लैडिंग के साथ आएगा। इसमें 17-इंच के एलॉय व्हील के साथ फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स रेगुलर इंस्टर की तुलना में उबड़-खाबड़ सड़कों पर ड्राइविंग करते समय बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हैं। इंस्टर क्रॉस को ग्रीन कलर के एक नए शेड में पेश किया जाएगा, जो इस क्रॉसओवर वैरिएंट के लिए एक्सक्लूसिव कर होगा।

ये भी पढ़ें:कार से भी महंगी मोटरसाइकिल खींच रहीं लोगों का ध्यान, यूथ को आ रही पसंद

फुल चार्ज पर 360Km की रेंज
इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो इंस्टर में 49kWh की बैटरी लगी है, जो 115bhp का पावर और 147Nm टॉर्क वाली इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। हुंडई का दावा है कि यह 10.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड करीब 150Km/h है। कंपनी के मुताबिक, इंस्टर पूरी तरह से चार्ज होने पर लगभग 360Km की रेंज देती है। हुंडई ADAS पैकेज दे रही है, जिसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और अवॉइडेंस असिस्ट शामिल है।

ये भी पढ़ें:इन दो कंपनियों की कारों की डिमांड में हुआ इजाफा, दिसंबर में जमकर बिकीं

30 लाख से ज्यादा होगी कीमत
हुंडई इंस्टर क्रॉस ईवी के इंटीरियर की बात करें तो इसमें नए कलर और ट्रिम का कॉम्बीनेशन देखने को मिलेगा, जो ग्रे क्लॉथ लाइम-येलो एक्सेंट के साथ आएगा। डैशबोर्ड पर लाइम-एलो एक्सेंट द्वारा ट्रिम को कॉम्पलीमेंट्री बनाया जाएगा। बेस मॉडल की तरह ही इंस्टर क्रॉस में भी कई ऐसे फीचर्स होंगे, जो हाई सेगमेंट की कारों में आम तौर पर दिए जाते हैं। इंस्टर क्रॉस के 49kWh बैटरी पैक वैरिएंट की ऑन रोड कीमत £28,745 (लगभग 30.53 लाख रुपए) है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें