Hindi Newsऑटो न्यूज़Citroen C3 Aircross Get Big Yearend Discounts Up To Rs 1.75 Lakh

इस कार को नहीं मिल रहे ग्राहक, हर महीने सिर्फ 98 यूनिट बिक रहीं; अब कंपनी दे रही ₹1.70 लाख का डिस्काउंट

  • सिट्रोन इंडिया इस महीने अपनी कारों पर बिग ईयरएंड डिस्काउंट लेकर आई है। खासकर कंपनी अपनी प्रीमियम और लग्जरी C3 एयरक्रॉस पर इस महीने 1.75 लाख का डिस्काउंट दे रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 11:55 AM
share Share
Follow Us on
इस कार को नहीं मिल रहे ग्राहक, हर महीने सिर्फ 98 यूनिट बिक रहीं; अब कंपनी दे रही ₹1.70 लाख का डिस्काउंट

सिट्रोन इंडिया इस महीने अपनी कारों पर बिग ईयरएंड डिस्काउंट लेकर आई है। खासकर कंपनी अपनी प्रीमियम और लग्जरी C3 एयरक्रॉस पर इस महीने 1.75 लाख का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी इस कार को 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में बेचती है। डिस्काउंट कार के अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से दिया जाएगा। एयरक्रॉस की एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख से 14.55 लाख रुपए के बीच है। पिछले छह महीनों के दौरान कंपनी ने इसकी हर महीने औसतन सिर्फ 98 यूनिट ही बेची हैं। ऐसे में ग्राहकों को खींचने और इस कार की सेल्स बढ़ाने के लिए कंपनी ये ऑफर लाई है।

सिट्रोन C3 एयरक्रॉस की सेल्स
महीनायूनिट
जून136
जुलाई68
अगस्त38
सितंबर41
अक्टूबर103
नवंबर201
टोटल587

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Citroen C5 Aircross

Citroen C5 Aircross

₹ 30.3 - 32.3 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Citroen Aircross

Citroen Aircross

₹ 8.49 - 14.55 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Essel Energy GET 1

Essel Energy GET 1

₹ 37,500 - 39,500

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Audi RS Q8

Audi RS Q8

₹ 2.07 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aprilia RS 660

Aprilia RS 660

₹ 17.74 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

लैटिन NCAP में 0-स्टार रेटिंग मिली
लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में सिट्रोन C3 एयरक्रॉस (ब्राजील में तैयार) को एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी के लिए 33.01% सेफ्टी स्कोर और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 11.37% सेफ्टी स्कोर मिला। इस तरह इसकी सेफ्टी रेटिंग 0-स्टार रही। क्रैश टेस्ट में यूज किए गए मॉडल में सेफ्टी के लिए फ्रंट एयरबैग, बेल्ट प्रीटेंशनर, बेल्ट लोडलिमिटर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ESC और पैदल पैसेंजर सेफ्टी शामिल थी। कार में साइड हेड कर्टेन एयरबैग, साइड चेस्ट एयरबैग, साइड पेल्विस एयरबैग और नी एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स नहीं थे। इसमें AEB पैदल यात्री, AEB सिटी, AEB इंटर-अर्बन, स्पीड असिस्ट सिस्टम और लेन असिस्ट सिस्टम भी नहीं था।

ये भी पढ़ें:डीलर्स के पास पहुंची महिंद्रा की ये धांसू इलेक्ट्रिक SUV, एक बार में 656km रेंज

सिट्रोन C3 एयरक्रॉस का इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

सिट्रोन C3 एयरक्रॉस की लंबाई 4,323 mm, चौड़ाई 1,796 mm और ऊंचाई 1,669 mm है। इसके व्हीलबेस की लंबाई 2,671 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm है। इसमें 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है। इसमें ऑटोमैटिक यूनिट का बाद में जोड़ा जाएगा। 4.3 मीटर लंबी इस SUV में 90% एलिमेंट देश से ही लिया गया है। कंपनी के मुताबिक, इसका माइलेज 18.5 kmpl तक होगा।

कार में फ्रंट फॉग लैंप, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो इंटरफेस के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल क्लस्टर, चार-स्पीकर ऑडियो, इन-कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, सभी विंडोज के लिए वन-टच ऑटो डाउन भी मिलेगा। 5-सीटर मॉडल का बूट स्पेस 444 लीटर है, जबकि 7-सीटर मॉडल में फ्लैट-फोल्ड को हटाने के बाद 511 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

ये भी पढ़ें:हुंडई क्रेटा हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों के पूरे ₹1.34 लाख बच रहे

इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS के साथ EBD, ESP, HHA, TPMS, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर, 5-सीटर में रियर सेंटर आर्मरेस्ट, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs, टिल्ट एडजेस्टेबल स्टीरियरिंग व्हील, ड्राइवर सीट के लिए मैनुअल हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, कीलेस एंट्री, एंट्री, हैलोजन हेडलाइट्स, LED DRLs और 17-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील शामिल हैं।

इसे कुल कुल 10 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे, इसमें चार सिंगल-टोन और छह डुअल-टोन कलर शामिल हैं। इसमें पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे, कॉस्मो ब्लू, ग्रे रूफ के साथ पोलर व्हाइट, ब्लू रूफ के साथ पोलर व्हाइट, व्हाइट रूफ के साथ स्टील ग्रे, ब्लू रूफ के साथ स्टील ग्रे, व्हाइट रूफ के साथ प्लैटिनम ग्रे और व्हाइट रूफ के साथ कॉस्मो ब्लू शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म की मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें