Hindi Newsऑटो न्यूज़2025 Hyundai Exter Updated With New Variants Prices, Features

हुंडई ने चुपके से लॉन्च कर दी ये SUV, सेफ्टी के लिए कई फीचर्स दिए; 7.74 लाख रुपए रखी कीमत

  • हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपने पॉपुलर मॉडल एक्सटर का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। नए मॉडल में कई फीचर्स का अपडेट किया गया है। कंपनी नए फीचर्स से ग्राहकों के ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना चाहती है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 01:18 PM
share Share
Follow Us on
हुंडई ने चुपके से लॉन्च कर दी ये SUV, सेफ्टी के लिए कई फीचर्स दिए; 7.74 लाख रुपए रखी कीमत

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपने पॉपुलर मॉडल एक्सटर का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। नए मॉडल में कई फीचर्स का अपडेट किया गया है। कंपनी नए फीचर्स से ग्राहकों के ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना चाहती है। अब इस कार में अपडेट एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, बेहतर सेफ्टी और बेहतर कम्फर्ट मिलेगा। एक्सटर कंपनी की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 773,190 रुपए है।

हुंडई एक्सटर एंट्री-लेवल SUV को लॉन्च के बाद से ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इसकी अपील को और बढ़ाने के लिए हुंडई ने नए वैरिएंट और अपडेट पेश किए हैं, जो नए जमाने के जेनरेशन MZ खरीदारों के लिए स्मार्ट मोबिलिटी समाधान सुनिश्चित करते हैं।

2025 हुंडई एक्सटर की वैरिएंट वाइज एक्स-शोरूम कीमतें
वैरिएंटकीमत
Kappa Petrol S MT773,190 रुपए
Kappa Petrol S+ MT793,190 रुपए
Kappa Petrol S AMT843,790 रुपए
Kappa Petrol SX Tech MT851,190 रुपए
Bi-fuel Kappa Petrol with Hy - CNG S Executive MT855,800 रुपए
Kappa Petrol S+ AMT8 63 790 रुपए
Bi-fuel Kappa Petrol with Hy - CNG Duo S Executive MT864,300 रुपए
Bi-fuel Kappa Petrol with Hy - CNG Duo S+ Executive MT885,500 रुपए
Kappa Petrol SX Tech AMT918,190 रुपए
Bi-Fuel Kappa Petrol with HY-CNG DUO SX Tech MT953,390 रुपए
ये भी पढ़ें:ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर, फॉर्च्यूनर, टैसर को छोड़ एक बार फिर इस कार पर टूटे ग्राहक

एक्सटर पेट्रोल और हाई-CNG डुओ में उपलब्ध नया SX टेक वैरिएंट प्रीमियम फीचर्स जैसे पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट चाबी, डुअल कैमरा वाला डैशकैम, स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, बाय-फंक्शन वाले प्रोजेक्टर हेडलैंप, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले के साथ पूरी तरह से ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोलर (FATC) से लैस है। S+ पेट्रोल वैरिएंट को भी अपग्रेड किया गया है, अब इसमें स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल-टोन स्टाइल वाले स्टील व्हील, स्टैटिक गाइडलाइन्स के साथ रियर कैमरा, रियर AC वेंट और 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें:XUV700, बोलेरो, थार या XUV 3XO नहीं, बल्कि ये बना महिंद्रा का नंबर-1 मॉडल

इसके अलावा, S पेट्रोल वैरिएंट अब इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), स्टैटिक गाइडलाइन्स के साथ रियर पार्किंग कैमरा और अपग्रेडेड इंफोटेनमेंट और सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है। CNG पावरट्रेन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, हुंडई ने S Executive और S+ Executive वैरिएंट को CNG में भी पेश किया है, जो खरीदारों के लिए किफायती और पर्यावरण के अनुकूल ऑप्शन पेश करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें