Hindi Newsधर्म न्यूज़Kab hai Vinayaka Chaturthi 2025 Date and Time Know pooja vidhi

विनायक चतुर्थी कब है? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि

  • Vinayaka Chaturthi 2025 : फरवरी महीने की विनायक चतुर्थी गणेश जी को समर्पित है। इस दिन भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की जाती है। माताएं इस व्रत को संतान की प्राप्ति और संतान की लंबी उम्र के लिए रखती हैं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 27 Jan 2025 12:18 PM
share Share
Follow Us on
विनायक चतुर्थी कब है? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि

Vinayaka Chaturthi 2025: माघ मास की विनायक चतुर्थी का व्रत 28 फरवरी को रखा जाएगा। माघ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन विनायक चतुर्थी पड़ रही है। फरवरी महीने की विनायक चतुर्थी गणेश जी को समर्पित है। इस दिन भगवान श्री गणेश और चंद्र देव की पूजा अर्चना की जाती है। माताएं इस व्रत को संतान की प्राप्ति और संतान की लंबी उम्र के लिए रखती हैं। इसलिए आइए जानते हैं विनायक चतुर्थी पूजा की विधि, शुभ मुहूर्त, और व्रत पारण की सही विधि-

विनायक चतुर्थी कब है: हिन्दू पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि फरवरी 01 को 11:38 ए एम पर प्रारम्भ होगी। शुक्ल चतुर्थी तिथि फरवरी 02 को सुबह 09:14 बजे तक समाप्त होगी। दृक पंचांग के अनुसार, विनायक चतुर्थी का व्रत 1 फरवरी को रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें:बसंत पंचमी इस दिन, जानें तिथि, मुहूर्त व पूजा-विधि

विनायक चतुर्थी पूजा-विधि

1- भगवान गणेश जी का जलाभिषेक करें

2- गणेश भगवान को पुष्प, फल चढ़ाएं और पीला चंदन लगाएं

3- तिल के लड्डू या मोदक का भोग लगाएं

4- विनायक चतुर्थी की कथा का पाठ करें

5- ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करें

6- पूरी श्रद्धा के साथ गणेश जी की आरती करें

7- चंद्रमा के दर्शन करें और अर्घ्य दें

8- व्रत का पारण करें

9- क्षमा प्रार्थना करें

ये भी पढ़ें:माघ गुप्त नवरात्रि 30 जनवरी से, जानें कैसे करें मां दुर्गा की पूजा

विनायक चतुर्थी व्रत का पारण कैसे करें?

विनायक चतुर्थी के व्रत का पारण करने के अगले दिन भी केवल सात्विक भोजन या फलाहार ही ग्रहण करें और तामसिक भोजन से परहेज करें। विनायक चतुर्थी का व्रत खोलने के लिए गणेश जी को नमन करना जरूरी माना गया है। अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें