Hindi Newsधर्म न्यूज़Basant Panchami on 2 February 2025 date time and pooja vidhi

बसंत पंचमी इस दिन, जानें तिथि, मुहूर्त व पूजा-विधि

  • Basant Panchami 2025 : हिन्दू पंचांग के अनुसार, माघ शुक्ल पंचमी तिथि के दिन बसंत पंचमी मनाई जाएगी। बसंत पंचमी के दिन लोग पीले रंग के कपड़े पहनते हैं और देवी सरस्वती की पूजा करते हैं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 21 Jan 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
बसंत पंचमी इस दिन, जानें तिथि, मुहूर्त व पूजा-विधि

Basant Panchami 2025, बसंत पंचमी इस दिन : इस साल सरस्वती पूजा तीन फरवरी के दिन है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, माघ शुक्ल पंचमी तिथि का शुभारंभ दो फरवरी को सुबह 09:14 मिनट से होगा। यह तिथि तीन फरवरी को सुबह 06:52 मिनट पर खत्म होगी। उदया तिथि के कारण बसंत पंचमी तीन फरवरी को मनाई जाएगी। बसंत पंचमी के दिन लोग पीले रंग के कपड़े पहनते हैं और देवी सरस्वती की पूजा करते हैं। जानें, बसंत पंचमी की तिथि, मुहूर्त व पूजा-विधि-

ये भी पढ़ें:कब है बसंत पंचमी? जानें डेट व महत्व

बसंत पंचमी पूजा मुहूर्त

बसंत पञ्चमी सरस्वती पूजा मुहूर्त - 07:09 ए एम से 12:35 पी एम

अवधि - 05 घण्टे 26 मिनट्स

वसन्त पञ्चमी मध्याह्न का क्षण - 12:35 पी एम

ये भी पढ़ें:माघ गुप्त नवरात्रि 30 जनवरी से, जानें कैसे करें मां दुर्गा की पूजा

शिक्षा शुरू करने व नई कला की शुरुआत के लिए अच्छा दिन: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बसंत पंचमी को श्रीपंचमी भी कहा जाता है। यह मां सरस्वती की पूजा का दिन है। शिक्षा प्रारंभ करने या किसी नई कला की शुरूआत करने के लिए इस दिन को शुभ माना जाता है। इस दिन कई लोग गृह प्रवेश भी करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन कामदेव अपनी पत्नी रति के साथ पृथ्वी पर आते हैं। इसलिए जो पति-पत्नी इस दिन भगवान कामदेव और देवी रति की पूजा करते हैं तो उनके वैवाहिक जीवन में कभी अड़चनें नहीं आती हैं।

बसंत पंचमी पूजा-विधि: प्रातः काल स्नान कर पीले, बसंती अथवा सफेद वस्त्र धारण कर चौकी पर पीला वस्त्र बिछाकर मां सरस्वती का चित्र या मूर्ति रखें। सबसे पहले कलश स्थापना करें। इसके बाद गणेश जी की और नवग्रहों की पूजा करने के बाद मां को सफेद, पीले फूल अर्पित कर श्रद्धा के साथ सरस्वती मंत्र का जाप करें। मां को बेसन के लड्डू, पीली या सफेद मिठाई, केले आदि का भोग लगाकर आरती करें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें