Hindi Newsधर्म न्यूज़Basant Panchami Katha read here story of Basant Panchami ki Kahani in hindi

Basant Panchami Katha: बसंत पंचमी के दिन करें इस कथा का पाठ, पढ़ें मां सरस्वती की कहानी

  • Basant Panchami Katha in hindi: बसंत पंचमी का व्रत इस साल माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर रखा जाएगा। बसंत पंचमी के दिन व्रत रखा हो या न रखा हो इस दिन जरूर करें मां सरस्वती के जन्म की कथा का पाठ-

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 2 Feb 2025 05:13 AM
share Share
Follow Us on
Basant Panchami Katha: बसंत पंचमी के दिन करें इस कथा का पाठ, पढ़ें मां सरस्वती की कहानी

Basant Panchami Katha in hindi: हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन बसंत पंचमी का पावन त्योहार मनाया जाता है। जिस दिन पञ्चमी तिथि सूर्योदय और दोपहर के बीच में व्याप्त रहती है उस दिन को सरस्वती पूजा के लिये उपयुक्त माना जाता है। इसलिए पंचांग अनुसार, इस साल यह तिथि 2 फरवरी के दिन है। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की जन्म कथा का पाठ करना अत्यंत शुभ माना जाता है। ऐसे में बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती के पूजन के दौरान जरूर करें सरस्वती माता के जन्म की कथा का पाठ-

बसंत पंचमी के दिन करें इस कथा का पाठ, पढ़ें मां सरस्वती की कहानी

ये भी पढ़ें:बसंत पंचमी पर कैसे करें सरस्वती मां की पूजा? जानें पूजा के शुभ मुहूर्त व उपाय
ये भी पढ़ें:बसंत पंचमी पर शेयर करें ये स्पेशल मैसेज, फोटो व शुभकामनाएं

मां सरस्वती कैसे प्रकट हुई?

पौराणिक मान्यताओं अनुसार, ब्रह्मा ने ब्रह्मांड की रचना की लेकिन वह परेशान थे कि उनकी रचना शांत और मृत शरीर के समान थी, क्योंकि ब्रह्माण्ड में कोई ध्वनि और संगीत नहीं था। ब्रह्मा, विष्णु के पास गए और उन्हें परेशानी बताई। विष्णु ने सुझाव दिया कि देवी सरस्वती मदद करेंगी और समाधान देंगी। बसंत पंचमी पर देवी सरस्वती प्रकट हुई। ब्रह्मा के अनुरोध पर उन्होंने वीणा से ब्रह्मा की रचना को जीवन दिया। उन्होंने वीणा बजाना शुरू किया तो पहला अक्षर सा निकला, जो संगीत के सात स्वरों में पहला है। इस प्रकार ध्वनि रहित ब्रह्माण्ड को ध्वनि प्राप्त हुई। इससे ब्रह्मा प्रसन्न हुए और उन्होंने सरस्वती का नाम वागेश्वरी रखा। उनके हाथ में वीणा होने से वीणापाणि भी कहा जाता है।

सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त: दृक पंचांग के अनुसार, बसंत पंचमी पूजा का शुभ मुहूर्त 02 फरवरी को सुबह 07:09 बजे से दोपहर 12:35 तक रहेगा, जिसकी अवधि - 05 घण्टे 26 मिनट्स रहेगी। शुभ योग में यात्रा, गृह प्रवेश, नवीन कार्य प्रारंभ करना, विवाह आदि शुभ होते हैं।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें