Hindi Newsधर्म न्यूज़Basant Panchami Wishes in Hindi shayari greetings Basant Panchami photos messages quotes

Basant Panchami Wishes: बसंत पंचमी पर शेयर करें ये स्पेशल मैसेज, फोटो व शुभकामनाएं

  • Basant Panchami Wishes in Hindi: बसंत पंचमी साल में एक बार मनाई जाती है। ये पर्व आपके जीवन में तरक्की और उमंग लाए। बसंत पंचमी का दिन खास बनाने के लिए भेजें ये खूबसूरत शायरी, मैसेज और बधाइयां।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 Feb 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
Basant Panchami Wishes: बसंत पंचमी पर शेयर करें ये स्पेशल मैसेज, फोटो व शुभकामनाएं

Basant Panchami Wishes in Hindi: इस साल 2 फरवरी के दिन मां सरस्वती को समर्पित बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर अपनों को बधाई देने के लिए शेयर करें मां की भक्ति से भरपूर ये मैसेज व शुभकामना संदेश-

बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

बल बुद्धि विद्या देहू मोहि

सुनहु सरस्वती मातु

राम सागर अधम को

आश्रय तूही देदातु!!

मां सरस्वती का वरदान हो आपको

ये भी पढ़ें:शुभ योग में बसंत पंचमी, जानें मुहूर्त, पूजा-विधि

सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार

जीवन में खुशी लाएगा अपार

सरस्वती विराजे आपके द्वार

शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार

आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

कमल पुष्प पर आसित मां

देती ज्ञान का सागर माँ

कहती कीचड़ में भी कमल बनो

अपने कर्मो से महान बनो

आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

गाओ सखी होकर मगन आया है बसंत,

राजा है ये ऋतुओं का आनंद है अनंत,

पीत सोन वस्त्रों से सजी है आज धरती,

आंचल में अपने सौंधी-सौंधी गंध भरती,

तुम भी सखी पीत परिधानों में लजाना,

नृत्य करके होकर मगन प्रियतम को रिझाना,

सीख लो इस ऋतु में क्या है प्रेम मंत्र

गाओ सखी होकर मगन आया है बसंत…

आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको

दुआ हमारी है प्रभु से ऐ दोस्त

जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको

आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Basant Panchami Wishes

हल्के-हल्के से हो बादल

खुला-खुला सा हो आकाश

मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की

आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम

बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई,

फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई,

बागों में बहार है आई, भँवरों की गुंजन है लायी,

उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई,

देखो अब बसंत है आई…

बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

पीले-पीले सरसों के फूल

पीले उड़े पतंग

रंग बरसे पीला और छाए सरसों की उमंग

आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग

बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

उड़ जाते है रंग,

किताबों में दबे फूलों के भी,

आसमान में कई रंग,

बिखराए जाती है एक पतंग,

आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें