Akshaya Tritiya Muhurat of your city including Delhi Mumbai Noida Shopping Akshaya Tritiya 2025 Time Pooja Akshaya Tritiya: दिल्ली, मुंबई, नोएडा समेत जानें अपने शहर का अक्षय तृतीया मुहूर्त, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Akshaya Tritiya Muhurat of your city including Delhi Mumbai Noida Shopping Akshaya Tritiya 2025 Time Pooja

Akshaya Tritiya: दिल्ली, मुंबई, नोएडा समेत जानें अपने शहर का अक्षय तृतीया मुहूर्त

Akshaya Tritiya Muhurat : हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस बार अक्षय तृतीया 29 अप्रैल शाम 05:31 बजे से प्रारंभ हो रही है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन की गई खरीदारी का फल अक्षय (यानि कभी खत्म न होने वाला) रहता है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 April 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
Akshaya Tritiya: दिल्ली, मुंबई, नोएडा समेत जानें अपने शहर का अक्षय तृतीया मुहूर्त

Akshaya Tritiya Muhurat: साल 2025 में अक्षय तृतीया बुधवार के दिन मनाई जाएगी। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग के निर्माण से यह दिन और भी शुभदायक माना जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन की गई खरीदारी का फल अक्षय (यानि कभी खत्म न होने वाला) रहता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस बार अक्षय तृतीया 29 अप्रैल शाम 05:31 बजे से प्रारंभ होकर 30 तारीख को दोपहर 02:12 बजे तक रहेगी। उदया तिथि के चलते यह पर्व 30 अप्रैल को मनाया जाएगा लेकिन खरीदारी आज और कल दोनों दिन की जा सकती है। आइए जानते हैं शहर अनुसार पूजन व खरीदारी का शुभ मुहूर्त-

ये भी पढ़ें:क्या 29 अप्रैल को होगी अक्षय तृतीया की शॉपिंग? जानें चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त
ये भी पढ़ें:अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी न ले सकें तो जरूर खरीदें ये चीजें, बढ़ेगी सुख-समृद्धि

दिल्ली, मुंबई, नोएडा समेत जानें अपने शहर का अक्षय तृतीया मुहूर्त

06:08 ए एम से 12:32 पी एम- पुणे

05:41 ए एम से 12:18 पी एम- नई दिल्ली

05:49 ए एम से 12:06 पी एम- चेन्नई

05:49 ए एम से 12:24 पी एम- जयपुर

05:51 ए एम से 12:13 पी एम- हैदराबाद

05:42 ए एम से 12:19 पी एम- गुरुग्राम

05:40 ए एम से 12:20 पी एम- चण्डीगढ़

05:05 ए एम से 11:34 पी एम- कोलकाता

06:11 ए एम से 12:36 पी एम- मुम्बई

05:59 ए एम से 12:17 पी एम- बेंगलूरु

06:07 ए एम से 12:37 पी एम- अहमदाबाद

05:41 ए एम से 12:18 पी एम- नोएडा

अप्रैल 29, 2025 को चांदी-सोना खरीदने का समय - 05:31 पी एम से 05:41 ए एम, अप्रैल 30

अवधि - 12 घण्टे 11 मिनट्स

अक्षय तृतीया के साथ व्याप्त शुभ चौघड़िया मुहूर्त

  • सायाह्न मुहूर्त (लाभ) - 08:16 पी एम से 09:37 पी एम
  • रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) - 10:57 पी एम से 03:00 ए एम, अप्रैल 30

अप्रैल 30, 2025 को चांदी-सोना खरीदने का समय - 05:41 ए एम से 02:12 पी एम

अवधि - 08 घण्टे 30 मिनट्स

ये भी पढ़ें:Rashifal: 30 अप्रैल को मेष राशि से लेकर मीन राशि का दिन कैसा रहेगा? पढें राशिफल

अक्षय तृतीया के साथ व्याप्त शुभ चौघड़िया मुहूर्त

  • प्रातः मुहूर्त (शुभ) - 10:39 ए एम से 12:18 पी एम
  • प्रातः मुहूर्त (लाभ, अमृत) - 05:41 ए एम से 09:00

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!