Hindi Newsवायरल न्यूज़ Indian origin mom in Malaysia super commuter two flies 5 days a week to work

'सुपर यात्री' से मिलिए! फ्लाइट पकड़कर ऑफिस जाती है यह भारतीय मूल की महिला

  • रशेल कौर ने कहा, ‘मेरे 2 बच्चे हैं और दोनों बढ़े हो गए हैं। मेरी बड़ी बेटी 12 साल की है और छोटी की उम्र 11 वर्ष है। वे बढ़ी हो रही हैं और मुझे लगता है कि मां को बच्चों के आसपास रहना चाहिए।’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 09:53 AM
share Share
Follow Us on
'सुपर यात्री' से मिलिए! फ्लाइट पकड़कर ऑफिस जाती है यह भारतीय मूल की महिला

मलेशिया में एक भारतीय मूल की महिला को लोग 'सुपर यात्री' कह रहे हैं। इसकी वजह है कि एक मां जिस तरह से घर और दफ्तर के बीच संतुलन बना रही है, उसे देखकर लोग हैरान हैं। वह हफ्ते में 5 दिन फ्लाइट पकड़कर ऑफिस जाती है। इसके लिए सुबह 4 बजे उठ जाती है और तैयार होकर काम के लिए निकलती है।

ये भी पढ़ें:मम्मी का ऐसा खौफ...टाइगर के सामने दुहाई देने लगा बच्चा, VIDEO
ये भी पढ़ें:VIDEO: बारात आगे निकल गई, दूल्हा पीछे ट्रैफिक में फंस गया; वायरल हुई वीडियो

इनका नाम रशेल कौर है जो एयर एशिया के फाइनेंस ऑपरेशन डिपार्टमेंट में असिस्टेंट मैनेजर हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कौर का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वह बताती हैं कि मलेशिया से फ्लाइट पकड़कर सिंगापुर जाती हैं और काम व परिवार को लेकर कैसे संतुलन बनाती हैं। उन्होंने दावा किया कि यह न केवल सस्ता है, बल्कि इससे उन्हें घर पर अपने बच्चों के साथ समय बिताने का मौका मिलता है।

‘दोनों बेटियों के साथ रहना जरूरी’

रशेल कौर ने कहा, 'मेरे 2 बच्चे हैं और दोनों बढ़े हो गए हैं। मेरी बड़ी बेटी 12 साल की है और छोटी की उम्र 11 वर्ष है। वे बढ़ी हो रही हैं और मुझे लगता है कि मां को बच्चों के आसपास रहना चाहिए। मेरे लिए यह सुकून की बात है कि मैं हर दिन घर जा पाती हूं और रात में उन्हें देखती हूं।' कौर बताती हैं कि पहले उन्होंने कुआलालंपुर में अपनी ऑफिस के पास घर लिया था जो काफी महंगा था। इस दौरान वह हफ्ते में एक बार ही घर लौट पाती थीं। ऐसे में बच्चों से कम ही मुलाकात हो पाती थी। इसलिए उन्होंने हर दिन फ्लाइट पकड़कर ऑफिस जाने का फैसला लिया।

आखिर कैसे करती हैं बैलेंस

वायरल वीडियो में रशेल कौर ने बताया कि वह ऑफिस के लिए तैयार होने की खातिर हर सुबह 4 बजे उठ जाती हैं। 5:55 बजे फ्लाइट की टाइमिंग है। इसमें सवार होने के लिए वह 5 बजे एयरपोर्ट के लिए निकल पड़ती हैं। जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद वह फ्लाइट में बैठती हैं और सुबह 7:45 बजे से पहले दफ्तर पहुंच जाती हैं। पूरे दिन काम करने के बाद वह रात को 8 बजे तक घर लौट जाती हैं। हफ्ते के 5 दिन उनका यही रूटीन होता है। इसमें मेहनत तो है, मगर वह इस बात से खुश हैं कि अपने बच्चों को समय दे पाती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें