Hindi Newsवायरल न्यूज़ Donald Trump seen sucking Elon Musk feet in AI video played on government office TVs

एलन मस्क के पैर चाटते दिखे डोनाल्ड ट्रंप, सरकारी ऑफिस की टीवी पर चला AI वीडियो; मचा हड़कंप

  • वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब ट्रंप और मस्क के रिश्ते पर खूब बहस छिड़ी हुई है। मस्क ट्रंप प्रशासन में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के जरिए सरकारी खर्चों में कटौती की निगरानी कर रहे हैं।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटन डीसीTue, 25 Feb 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
एलन मस्क के पैर चाटते दिखे डोनाल्ड ट्रंप, सरकारी ऑफिस की टीवी पर चला AI वीडियो; मचा हड़कंप

अमेरिका के हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट (HUD) मुख्यालय में सोमवार सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिली। मुख्यालय में लगीं टीवी की स्क्रीन पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का AI से बना एक आपत्तिजनक वीडियो चल गया। इस वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अरबपति उद्यमी एलन मस्क के पैर चाटते हुए दिखाया गया है। वीडियो के साथ "लॉन्ग लिव द रियल किंग" यानी "असली राजा जिंदाबाद" का संदेश भी लिखा था। यह घटना उस समय हुई जब कर्मचारी ऑफिस आ ही रहे थे। इसे एक संभावित हैकिंग की घटना माना जा रहा है।

वीडियो का प्रसारण और प्रतिक्रिया

जानकारी के अनुसार, यह AI-जनरेटेड वीडियो HUD मुख्यालय की स्क्रीन पर लगभग 5 मिनट तक लूप में चलता रहा। कर्मचारियों ने बताया कि शुरुआत में इसे बंद करने का तरीका समझ नहीं आया, जिसके बाद बिल्डिंग स्टाफ को हर मंजिल पर जाकर टीवी अनप्लग करने पड़े। वीडियो में एलन मस्क के दो बाएं पैर दिखाई दे रहे हैं। जिससे ये साबित हो जाता है कि यह वीडियो AI के जरिए बनाया गया है। बता दें कि AI दाएं (लेफ्ट) हाथ-पैर का वीडियो या फोटो नहीं बना पाता है। HUD की प्रवक्ता केसी लोवेट ने इसे "करदाताओं के पैसे और संसाधनों की बर्बादी" करार देते हुए कहा कि इस घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

ट्रंप और मस्क की जोड़ी पर सवाल

यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब ट्रंप और मस्क के रिश्ते पर खूब बहस छिड़ी हुई है। मस्क ट्रंप प्रशासन में "डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी" (DOGE) के जरिए सरकारी खर्चों में कटौती की निगरानी कर रहे हैं। हालांकि, इस मुहिम का अदालतों और सांसदों से बढ़ता विरोध देखने को मिल रहा है। इस बीच मस्क को कई लोग "असली ताकत" मान रहे हैं। पिछले हफ्ते ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर खुद को "किंग" कहकर संबोधित किया था, जिसके बाद यह वीडियो उनकी और मस्क की गहरी दोस्ती पर तंज कसता नजर आता है। कुछ विश्लेषकों का मानना है कि यह वीडियो मस्क के बढ़ते प्रभाव को उजागर करने की कोशिश हो सकती है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हैकिंग किसी बाहरी समूह ने की या यह किसी अंदरूनी शरारत का नतीजा था।

ये भी पढ़ें:एलन मस्क को महिला सीनेटर ने सुना दी खरी खरी, मांग रहे थे काम का हिसाब
ये भी पढ़ें:ट्रंप का आदेश नहीं मानोगे तो... सरकारी कर्मचारियों को एलन मस्क ने दे दी वार्निंग

कर्मचारियों में हलचल

इस घटना से पहले, एलन मस्क ने अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों के लिए एक नया विवाद खड़ा कर दिया था। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर सभी सरकारी कर्मचारियों को पिछले हफ्ते की उपलब्धियों को पांच बुलेट पॉइंट्स में बताने का आदेश दिया था, जिसे न मानने पर इस्तीफे की धमकी दी गई थी। मस्क की इस मांग को कई सरकारी कर्मचारियों और एजेंसियों ने नजरअंदाज कर दिया, जिससे उनकी नीतियों को लेकर असंतोष बढ़ गया है। इस वीडियो को कुछ कर्मचारियों ने प्रतिरोध का संकेत माना और इसे "मजेदार" बताते हुए सहकर्मियों के साथ साझा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें