Hindi Newsवायरल न्यूज़ company in Japan offers free booze and hangover leave to attract new employees

मुफ्त शराब और हैंगओवर लीव… कंपनी ने नए कर्मचारियों को लुभाने के लिए लगाई अनोखी तरकीब

  • जापान की एक कंपनी ने लोगों को काम पर बुलाने के लिए बेजोड़ तरकीब निकाली है। यह कंपनी अपने कर्मचारियों को काम के दौरान मुफ्त शराब बांटती है। यहीं नहीं उन्हें हैंगओवर लीव की सुविधा भी दी जाती है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
मुफ्त शराब और हैंगओवर लीव… कंपनी ने नए कर्मचारियों को लुभाने के लिए लगाई अनोखी तरकीब

कर्मचारियों को दफ्तर आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कंपनियां आए दिन नए-नए तरीके निकालती रहती हैं। इस कड़ा में जापान की यह कंपनी चार कदम आगे बढ़ती दिख रही है। यह कंपनी लोगों को ऑफिस में मुफ्त शराब उपलब्ध कराती है। यही नहीं कंपनी एंप्लॉई को हैंगओवर लीव लेने की सुविधा भी दे रही है। जापान के ओसाका में स्थित यह टेक कंपनी कर्मचारियों की संतुष्टि के लिए यह कदम उठा रही है।

ऑडिटी सेंट्रल की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रस्ट रिंग कंपनी लिमिटेड नाम की इस कंपनी ने अपने ऑफिस कल्चर को अच्छा बनाने के लिए शराब और 'हैंगओवर लीव' देने की योजना बनाई है। कंपनी के मुताबिक इसका उद्देश्य नए कर्मचारियों को आकर्षित करना है। कंपनी ने बताया है कि युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां अच्छे पैकेज दे रही है। हालांकि उनके पास इतना फंड नहीं है। इसीलिए उन्होंने यह तरीका निकाला है।

ये भी पढ़ें:VIDEO: बारात आगे निकल गई, दूल्हा पीछे ट्रैफिक में फंस गया; वायरल हुई वीडियो
ये भी पढ़ें:दफ्तर जाने के लिए रोजाना 350 किमी का सफर तय करती है यह महिला;लोग कह रहे सुपर मॉम

खबरों के मुताबिक कंपनी के सीईओ खुद अपने कर्मचारियों के साथ शराब पीते हैं जिससे काम का माहौल सहज बना रहे। अगर किसी कर्मचारी को शराब का नशा चढ़ जाए तो उसे ठीक होने 2-3 घंटे की छुट्टी दी जाती है। ट्रस्ट रिंग के सीईओ ने बताया कि अपने सीमित बजट को देखते हुए उन्होंने यह फैसला किया है। कंपनी काम और मौज के बीच संतुलन बनाने के की कोशिश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें