Hindi Newsवायरल न्यूज़ Class on traffic rules Biker gave knowledge to uncle who crossed his lane VIDEO goes viral

ट्रैफिक नियम पर क्लास; गलत लेन में आए अंकल को बाइकर ने दिया ज्ञान, VIDEO वायरल

  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक बाइक सवार और कार ड्राइवर के बीच बीच सड़क पर बहस हो रही है। दोनों एक दूसरे को गुनहगार ठराते नजर आ रहे हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैफिक नियम पर क्लास; गलत लेन में आए अंकल को बाइकर ने दिया ज्ञान, VIDEO वायरल

सोशल मीडिया पर हर दिन न जाने कितने वीडियो वायरल होते हैं, मगर कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों का ध्यान खींच लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में एक बाइक सवार और कार ड्राइवर के बीच बीच सड़क पर बहस हो रही है। दोनों एक दूसरे को गुनहगार ठराते नजर आ रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है। वीडियो में एक बाइक सवार सीधा अपने रास्ते पर चला जा रहा था, लेकिन तभी सामने से एक कार गलत दिशा में आती है और ओवरटेक करने की कोशिश करती है। दिलचस्प बात ये है कि कार ने ‘डू नॉट क्रॉस’ लाइन को पार कर रॉन्ग साइड से ओवरटेक किया था, जो ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है।

बाइक सवार को ये हरकत इतनी नागवार गुजरी कि उसने तुरंत अपनी बाइक कार के सामने रोक दी। उसने कार ड्राइवर से कहा कि गलती मेरी नहीं, आपकी है। आपने ट्रैफिक नियम तोड़ा है, मैं पीछे नहीं हटूंगा, आपको ही गाड़ी साइड करनी होगी। यह सुनकर कार ड्राइवर बाइक सवार पर भड़क गया और बहस करने लगा।

बाइक सवार ने दिखाया सख्त रवैया

कार ड्राइवर को लगा कि वह बहस करके बाइक सवार को पीछे हटने पर मजबूर कर देगा, मगर बाइक सवार टस से मस नहीं हुआ। उसने अपनी बात पर अडिग रहते हुए कहा कि आप गलत हैं, तो आपको ही गाड़ी पीछे करनी होगी। इस दौरान सड़क पर ट्रैफिक चलता रहा, लोग बीच-बचाव करने आए लेकिन बाइक सवार ने हार नहीं मानी। आखिरकार, जब कोई रास्ता नहीं बचा तो ड्राइवर को ही गाड़ी पीछे करनी पड़ी। ये पूरा वाकया बाइकर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें