Hindi Newsवायरल न्यूज़ Child safe even after falling on transformer VIDEO went viral

मौत के मुंह से वापस लौटा बच्चा, ट्रांसफार्मर पर गिरने के बाद भी सलामत; VIDEO हुआ वायरल

  • बच्चे के ट्रांसफार्मर से टकराते ही वहां चिंगारियां उठने लगती हैं, लेकिन चमत्कार देखिए कि बच्चे को कुछ नहीं होता। यह देख वह बस सहम जाता है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
मौत के मुंह से वापस लौटा बच्चा, ट्रांसफार्मर पर गिरने के बाद भी सलामत; VIDEO हुआ वायरल

बच्चों की शरारत कभी-कभी उन्हें सीधे मौत के दरवाजे तक ले जाती है। मगर किस्मत जब मेहरबान होती है, तो नामुमकिन भी मुमकिन हो जाता है! सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं। इस वीडियो में एक बच्चा मामूली खेल-खेल में जिंदगी और मौत के बीच झूलता नजर आता है। लेकिन चमत्कार ऐसा कि वह बिना खरोंच बच निकला।

पेड़ पर चढ़ा और सीधे ट्रांसफार्मर पर जा गिरा

यह घटना कहां की है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन वायरल वीडियो में एक बच्चा आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ता नजर आ रहा है। जैसे ही वह आम तोड़ने की कोशिश करता है, अचानक उसका पैर फिसल जाता है और वह सीधे नीचे बिजली के ट्रांसफार्मर पर जा गिरता है!

आग की लपटों के बीच भी जिंदा

ट्रांसफार्मर से टकराते ही वहां चिंगारियां उठने लगती हैं, लेकिन चमत्कार देखिए कि बच्चे को कुछ नहीं होता। यह देख वह बस सहम जाता है और जोर-जोर से रोने लगता है। उधर ट्रांसफार्मर से आग की लपटें उठने लगती हैं, इधर बच्चा जिंदा सलामत नीचे पड़ा रहता है।

ऑटो ड्राइवरों ने बचाई जान

बच्चे की चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़ते हैं। कुछ ऑटो ड्राइवर तुरंत आगे आते हैं और हिम्मत दिखाते हुए बच्चे को सुरक्षित निकाल लेते हैं। अगर थोड़ी भी देर हो जाती, तो यह मामला बेहद दर्दनाक बन सकता था। इस वीडियो ने इंटरनेट पर हड़कंप मचा दिया है। कोई इसे ईश्वर का चमत्कार कह रहा है, तो कोई इसे शरीर में बिजली सहने की अनोखी क्षमता से जोड़ रहा है। एक यूजर ने लिखा, "बच्चा दूसरा जन्म लेकर लौटा है!" तो वहीं, दूसरे ने लिखा, "भगवान का शुक्र है कि कोई अनहोनी नहीं हुई।" वीडियो पर अब तक 2,000 से ज्यादा लाइक्स और 1.42 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

यहां देखें वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें