इजरायल के नजदीक नॉर्थ लेबनान में ईरान की सबसे बड़ी और बेहद ताकतवर शिया तंजीम हिजबुल्लाह को माना जाता है..इसके चीफ हसन नसरुल्लाह ईरान में इस्लामिक इंकलाब के बाद लेबनान में सुप्रीम लीडर के नुमाइंदे के तौर पर काम करते रहे हैं...मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में लेबनान से नॉर्थ इजरायल पर हिजबुल्लाह ने बुर्कान मिसाइल से जबरदस्त हमले कर इजरायली फौज यानि आईडीएफ के कई टैंक उड़ा दिए हैं...देखा जाए तो हिजबुल्लाह इजरायल को अपनी ताकत का अहसास करता रहता है...और ये भी बताने की कोशिश में है कि वो एक शिया नीम फौजी प्रोफेशनल दस्ता है..जो इजरायल से दबने वाला...