maharashtra thane father son suicide railway track local train death cctv camera horrific scene police crime Mumbai Father Son Case: Bhayandar Railway Station CCTV ने सबको झकझोर दिया, ये थी वजह
Hindi NewsवीडियोमनोरंजनMumbai Father Son Case: Bhayandar Railway Station CCTV ने सबको झकझोर दिया, ये थी वजह

Mumbai Father Son Case: Bhayandar Railway Station CCTV ने सबको झकझोर दिया, ये थी वजह

Prashant Singhलाइव हिन्दुस्तान, mumbaiThu, 11 July 2024 05:29 PM

मुंबई के भायंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वीडियो में दिख रहे ये दो शख्स पिता और पुत्र हैं जो पहले तो प्लेटफॉर्म से आगे बढ़ते हैं इसके बाद वे ट्रेन की पटरियों पर जाते हैं और जैसे ही ट्रेन आती है दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर देते हैं । ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है और खूब वायरल हो रहा है । लोग इनके बारे में अलग-अलग राय दे रहे हैं जिसने भी इस वीडियो को देखा वो हैरान रह गया किसी ने कहा कि अवसाद ऐसा करने पर मजबूर कर देता है तो किसी ने कहा कि आखिर बाप-बेटा खुद एक साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं...