Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsUttarakhand Tribal Commission Chairperson Lilavati Rana Visits Lakhamandal Addresses Local Issues

जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने लाखामंडल में लोगों की समस्याएं सुनी

उत्तराखंड जनजाति आयोग की अध्यक्ष लीलावती राणा ने चकराता क्षेत्र की सीमांत देवनगरी लाखामंडल पहुंच कर प्रसिद्ध शिव मंदिर में पूजार्चना की।

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 27 April 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने लाखामंडल में लोगों की समस्याएं सुनी

उत्तराखंड जनजाति आयोग की अध्यक्ष लीलावती राणा ने चकराता क्षेत्र की सीमांत देवनगरी लाखामंडल पहुंच कर प्रसिद्ध शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से भेंट कर जनता की समस्याएं भी सुनीं। रविवार को देव दर्शन के लिए लाखामंडल पहुंचीं जनजाति आयोग की अध्यक्ष ने प्राचीन शिव मंदिर के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की। मन्दिर में दर्शन के बाद उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। स्थानीय निवासियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से को अध्यक्ष के समक्ष रखा। लोगों ने उनसे गोराघाटी से लाखामंडल तक मार्ग के डामरीकरण कराए जाने, केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने व यमुना घाटों के सौंदर्यीकरण के कार्य जल्द कराए जाने की बात कही। उन्होंने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा नेत्री बचना शर्मा, शूरवीर डोभाल, ओम प्रकाश, पंडित राजेंद्र शर्मा, साधुराम गौड़, महिमानंद गौड़, संतराम शर्मा, भागीराम गौड़ आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें