Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsTwo-Day Stakason Camp at Sepians School Fun and Learning for 122 Students

बच्चों ने कैंप में जमकर की मस्ती

सेपियंस विद्यालय विकासनगर में कक्षा पांच और छह के 122 विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय स्टेकेसन कैम्प आयोजित किया गया। इस कैंप में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जैसे स्वच्छता, साइबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 27 April 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों ने कैंप में जमकर की मस्ती

सेपियंस विद्यालय विकासनगर में दो दिवसीय स्टेकेसन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा पांच और कक्षा छह के 122 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। दो दिनों तक चले कैंप में बच्चों मे जमकर मस्ती की। विद्यालय अध्यक्ष इंदिरा रानी सपरा ने बच्चों को जीवन में निरंतर अग्रसर रहने, समय के सदुपयोग, लक्ष्य को निर्धारित कर चलने और समाज में सभी के प्रति सद्भावना रखने की सलाह दी। प्रधानाचार्य नवीन तनेजा ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में इस तरह के कैंप का आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास को पुख्ता ही नहीं करते बल्कि उन्हें बहुत कुछ सीखने का अवसर भी प्रदान करते हैं। कैंप का संचालन कर रही शिक्षिका सुमालती ने बताया कि कैंप के दौरान स्वच्छता, साइबर सुरक्षा, फोन के खतरे, विज्ञान प्रयोग, विभिन्न खेल गतिविधियां, गणित संबंधी गतिविधियां, पर्यावरण संबंधी तथ्य, मजेदार पहेलियां, नाटक, एकल नृत्य, स्टैंड अप कॉमेडी, डीजे नाइट, मूवी शो, दूरबीन के साथ तारों को देखना, योग और ध्यान अभ्यास समेत कई अन्य मनोरंजन सत्रों का भी आयोजन किया गया। इस दौरान मानसी पाल, नेहा नेगी, अंजलि क्षेत्री, मनीषा, रोशन, अनिल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें