एसडीएम ने बस अड्डे पर सुविधाओं का लिया जायजा
विकासनगर,कार्यालय संवाददाता। चार धाम यात्रा की तैयारियां जिला प्रशासन ने तेज कर दी है। शुक्रवार को एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार ने यात्रा मार्ग के साथ

चारधाम यात्रा की तैयारियां जिला प्रशासन ने तेज कर दी हैं। शुक्रवार को एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार ने यात्रा मार्ग के साथ ही हरबर्टपुर बस अड्डा पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान यात्रा मार्ग पर सुरक्षित यात्रा से संबंधित पोस्टर आदि लगाने के कार्यों का भी निरीक्षण किया। आगामी तीस अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। जिसके लिए तैयारियां तेज हो गई है। पछुवादून में हरबर्टपुर बस अड्डे में यात्रियों के लिए इंतजाम किए गए हैं। यहीं ऑफलाइन पंजीकरण भी किए जाएंगे। यहां यात्रियों के ठहरने के लिए विभिन्न इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जो भी कमियां हैं उन्हें दो दिन के अंदर दूर करने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।