हाईवे पर वाहन पार्क न करने की दी हिदायत
एसपी ग्रामीण ने ली व्यापार मंडल, ई-रिक्शा, ट्रक, बस, संचालकों के साथ की बैठक

विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। चारधाम यात्रा के को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रेनू लोहानी ने कोतवाली में टैक्सी, बस, ट्रक, ई-रिक्शा यूनियन व व्यापार मंडल के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में एसपी ग्रामीण ने यात्रा के दौरान बाजार में जाम न लगे इसको लेकर व्यापारियों और अन्य यूनियनों से सुझाव लिए और आवश्यकत दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने ई-रिक्शा, टैक्सी, बस ट्रक संचालकों को सड़कों पर अपने वाहन खड़े न करने को कहा। उन्हें निर्धारित स्थानों पर ही वाहन पार्क करने और ई रिक्शा संचालकों को तय रूट पर ही रिक्शा चलाने के निर्देश दिए। एसपी ग्रामीण ने टैक्सी,बस,ट्रक, टेम्पो, ई-रिक्सा यूनियन के पदाधिकारियों को बाजार में जाम की स्थिति से निपटने के लिए वाहनों को निश्चित पार्किंग स्थानों पर पार्क करने व अनावश्यक रुप से वाहनों को खड़ा न करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी वाहन संचालन के दौरान यातायात नियमों का पालन करें। नहीं तो उनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कि दिन के समय वाहनों से माल की लोडिगं,अनलोडिग न हो । ई-रिक्शा चालकों को राष्ट्रीय राजमार्ग में ई-रिक्शा संचालन न कर निर्धारित रुट में ई-रिक्शा संचालन करने निर्देश दिए। उन्होंने सभी से चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन में अपेक्षित सहयोग की अपील की। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष धीरज बॉबी नौटियाल,व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता सहित टैक्सी, बस, ई रिक्शा यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।