Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsLeopard Attacks Goats in Ramapur-Shankarpur Panic Among Villagers

रामपुर-शंकरपुर में गुलदार ने तीन बकरियों को बनाया निवाला

- वन विभाग ने गुलदार पर नजर रखने के लिए लगाए सीसीटीवी कैमरे टीवी कैमरे विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। पछवादून में गुलदार ने एक बार फिर दस्तक दे दी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSat, 26 April 2025 03:31 PM
share Share
Follow Us on
रामपुर-शंकरपुर में गुलदार ने तीन बकरियों को बनाया निवाला

पछवादून में गुलदार ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। विकास खंड सहसपुर के गांव रामपुर-शंकरपुर (हुकुमतपुर) में देर रात्रि गुलदार ने अचानक चार बकरियों पर हमला कर दिया। जिससे तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चौथी बकरी को गुलदार बुरी तरह से घायल कर गया। उधर इस संबंध में वन विभाग के अफसरों का कहना है कि गुलदार की गतिविधियों को जानने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की जा रही है। पछवादून में एक बार फिर से गुलदार चलह कदमी करता नजर आया। कई लोगों में गुलदार को अपने मोबाइल के कैमरे में भी कैद किया और सोशल मीडिया पर वायरल भी किया था, लेकिन वन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार देर रात गुलदार ने सहसपुर के रामपुर- शंकरपुर में एक व्यक्ति के बकरियों पर हमला कर दिया। जिससे तीन बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बुरी तरह घायल हो गई । बकरियां आसि पुत्र इस्माईल निवासी वार्ड संख्या आठ शंकरपुर-हुकुमतापुर की थी। गुलदार के चहल कदमी से ग्रामीण में भी दहशत का माहौल है। वन क्षेत्र अधिकारी सहसपुर पंकज ध्यानी का कहना है कि गुलदार पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं। ग्रामीणों को भी सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें