Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsDemand for Electric Buses to Operate in Vikasnagar Gains Momentum

विकासनगर तक किया जाए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन

विकासनगर के लोगों और सामाजिक संगठनों ने देहरादून से पछुवादून आने वाली इलेक्ट्रिक बसों को विकासनगर तक चलाने की मांग की है। सोमवार को, विकास मंच ने शहरी विकास और परिवहन मंत्री को ज्ञापन भेजकर यह अनुरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरMon, 24 Feb 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
विकासनगर तक किया जाए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन

विकासनगर, संवाददाता। देहरादून से पछुवादून आने वाली इलेक्ट्रिक बसों का संचालन विकासनगर तक किए जाने की मांग स्थानीय लोग और सामाजिक संगठन लंबे समय से कर रहे हैं। सोमवार को पछुवादून विकास मंच ने शहरी विकास मंत्री और परिवहन मंत्री को ज्ञापन भेजकर विकासनगर तक इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने की मांग की है।

देहरादून से पछुवादून आने वाली इलेक्ट्रिक बसें सिर्फ लांघा रोड तिराहे आती हैं। यहां से हरबर्टपुर, विकासनगर, डाकपत्थर जाने वाले यात्रियों को परेशानी होती है। ऐसे में इन बसों में सिर्फ सहसपुर तक की सवारी ही यात्रा करती है। लांघा रोड तिराहे पर इन बसों के लिए बने स्टॉप के आसपास बस्तियां भी नहीं हैं, जबकि विकासनगर से लांघा रोड तिराहे की दूरी पांच किमी है। इसके चलते विकासनगर, हरबर्टपुर से देहरादून आने-जाने वाले लोगों को इस बस की सुविधा नहीं मिल पाती है। मानवाधिकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों का संचालन विकासनगर तक होने से परिवहन निगम को भी राजस्व की प्राप्ति होगी और स्थानीय जनता को भी बेहतर यातायात की सुविधा मिलेगी। ज्ञापन भेजने वालों में मंच संयोजक अतुल शर्मा, आलोक खंक्रियाल, एचएस जग्गी, मोहन खत्री आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें