Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsCDO directs to stop the one day salary of Village Development Officer and BFT

वीडीओ, बीएफटी के एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी जीएस रावत ने कालसी ब्लॉक मुख्यालय में मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जीओ टैकिंग में लापरवाही बरतने पर मुख्य विकास अधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त...

हिन्दुस्तान टीम विकासनगरWed, 27 Dec 2017 08:11 PM
share Share
Follow Us on
 वीडीओ, बीएफटी के एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी जीएस रावत ने कालसी ब्लॉक मुख्यालय में मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जीओ टैगिंग में लापरवाही बरतने पर मुख्य विकास अधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित एक ग्राम विकास अधिकारी व एककम्प्यूटर सहायक (बीएफटी) का एक दिन का वेतन काटने का खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया।

विकासखंड सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कर्मचारियों की घोर लापरवाही सीडीओ के सामने आयी। बैठक में पाया गया कि विभिन्न योजनाओं की जीओ टैंकिंग कर्मचारियों नहीं की। जिससे नाराज मुख्य विकास अधिकारी रावत ने कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए योजनओं की जीओ टैगिंग शीघ्र करने के निर्देश दिए। कहा कि जिन योजनाओं की जीओ टैगिंग समय पर नहीं की जायेगी उसके लिए जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी पीके पांडेय, खंड विकास अधिकारी बीपी खंडूरी, डीपीओ अभिनव कुमार गुप्ता, अवर अभियंता स्वराजसिंह, सुनील उनियाल, पंकज खन्ना, सूरत सिंह चौहान, उर्मिला विष्ट, सुनील जोशी, शिशुपाल, सुमन तोमर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें