Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsCBSE Board Exams Begin Students Report Positive Experience on First Day

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर आशा के अनुरूप रहा

विकासनगर में सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं शनिवार से शुरू हुईं। पहले दिन हाईस्कूल के छात्रों ने इंग्लिश की परीक्षा दी, जबकि इंटरमीडiate के छात्रों ने एंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा दी। छात्रों ने प्रश्न पत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSat, 15 Feb 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर आशा के अनुरूप रहा

विकासनगर, संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गई हैं। पहले दिन हाईस्कूल के छात्रों ने इंग्लिश, इंटरमीडिएट के छात्रों ने एंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा दी। परीक्षा केंद्र से बाहर आने पर छात्रों ने प्रश्न पत्र को संतुलित बताया। छात्रों के चेहरे की खुशी देखकर लग रहा था कि प्रश्न पत्र उनकी आशा के अनुरूप था।

पहले दिन कक्षा 10 के छात्रों ने इंग्लिश (कम्यूनिकेटिव) और इंग्लिश (भाषा एवं साहित्य) के पेपर दिए। पेपर लेकर छात्रों की राय अलग-अलग रही। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कालसी की छात्रा सोनिया ने बताया पेपर ज्यादा कठिन नहीं था। प्रश्न आसान थे, इससे टाइम मैनेजमेंट भी सही तरीके से हो गया। आयुषी, प्रीतिका ने भी परीक्षा के बाद खुशी जाहिर की और कहा कि पेपर अच्छा था, उम्मीद है कि अच्छे अंक आएंगे। छात्र आर्यन, विशाल, नितेश ने भी खुश होते हुए बताया कि उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ पेपर दिया है और उनका पेपर अच्छा हुआ है।

-------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें