Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttrakhand CM Dhami asks officials to increase carrying capacity of Char Dham

चारधाम यात्रा को लेकर हाई लेवल बैठक, सुविधाएं बढ़ाने को लेकर सीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

  • धामी ने चारधाम यात्रा में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को सशक्त बनाने के लिए पोर्टल को तकनीकी रूप से मजबूत करने और चार धामों के तीर्थ पुरोहितों व हितधारकों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लेने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

Sourabh Jain पीटीआई, देहरादून, उत्तराखंडFri, 20 Dec 2024 10:09 PM
share Share
Follow Us on
चारधाम यात्रा को लेकर हाई लेवल बैठक, सुविधाएं बढ़ाने को लेकर सीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को प्रमुख अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वहां बुनियादी ढांचे का विकास करने के निर्देश दिए। साथ ही चार धाम यात्रा को सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए वहां पर्यटकों की दैनिक वहन क्षमता को बढ़ाने की योजना पर काम शुरू करने के लिए भी कहा।

मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में धामी ने शीतकालीन यात्रा को और अधिक सुविधापूर्ण बनाने व पौराणिक स्थलों के विकास के लिए विशेष प्रयास करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। सीएम ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाह रहे हैं कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े और यात्रा का अनुभव सुखद रहे।

इस उच्च स्तरीय बैठक में सीएम ने बुनियादी सुविधाओं के विकास के मद्देनजर चार धाम मंदिरों की वहन क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से अगले यात्रा सीजन के लिए पहले से ही तैयारी शुरू करने को कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए यात्रियों की हर सुविधा, यातायात प्रबंधन, बुनियादी सुविधाओं के विकास, धामों की वहन क्षमता, यात्रा मार्गों पर विभिन्न व्यवस्थाओं सहित अन्य सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अभी से पूरी तैयारियां कर ली जाएं।

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित यात्रा प्राधिकरण बनाने की सभी प्रक्रियाएं 30 जनवरी तक पूरी कर ली जानी चाहिए। इसके लिए उन्होंने 15 जनवरी तक तीर्थ पुरोहितों और हितधारकों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लेने को कहा। साथ ही यात्रा प्रबंधन के लिए जो भी बेहतर हो सकता है, उनके सुझाव लेकर करने को कहा।

उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा को सुव्यवस्थित बनाने के लिए डिजिटल तकनीक का बेहतर उपयोग कर यात्रा पंजीकरण की व्यवस्था को मजबूत किया जाए। धामी ने यात्रा मार्ग पर ऐसे स्थानों को चिन्हित करने के भी निर्देश दिए, जहां तीर्थयात्रा के पीक सीजन के दौरान पार्किंग की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने कहा कि चार धाम के आसपास पौराणिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए।

बता दें कि हिमालय के मंदिरों में जिन्हें चार धाम के नाम से भी जाना जाता है, में हाल के वर्षों में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी है। जिसके चलते तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाओं को बढ़ाने के लिए केदारनाथ और बद्रीनाथ में बड़े पैमाने पर पुनर्निर्माण परियोजनाएं शुरू की गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें