Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsWater Supply Disruption in Dhautari Market Locals Demand Urgent Action

धौतरी बाजार में दस दिन नही आया पानी

डुंडा ब्लॉक के धौतरी बाजार में पिछले दस दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है। इससे स्थानीय व्यापारी और निवासी परेशान हैं और पानी के लिए दूर-दूर भटकने को मजबूर हैं। स्थानीय नेता नितिन नौटियाल ने विभाग से कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSun, 23 Feb 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
धौतरी बाजार में दस दिन नही आया पानी

डुंडा ब्लॉक के धौतरी बाजार में गत दस दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। जिससे स्थानीय व्यापारियों एवं लोगों को पेयजल आपूर्ति के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। इससें लोगों को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। स्थानीय निवासी व पीएम जन कल्याण योजना उत्तरकाशी के जिलाध्यक्ष नितिन नौटियाल ने कहा है कि धौंतरी गांव 27 गांव का मुख्य बाजार है। जहां स्थानीय ग्रामीण नियमित बाजार से अपनी रोजमर्रा की जरूरत के सामान को क्रय करने पहुंचते हैं। लेकिन बाजार में गत दस दिन से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। इससे स्थानीय व्यापारियों एवं यहां निवास करने वाले लोगों को पेयजल आपूर्ति के लिए दूर-दराज स्थित प्राकृतिक स्रोतों से पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है। कहा कि पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के लिए कई बार विभाग के अवर अभियंता से अनुरोध किया गया। लेकिन इसके बाद भी विभाग ने कोई कार्यवाही नही की। कहा कि यदि विभाग ने शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति बहाल नही की गई तो सभी व्यापारी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें