Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsWater Department Cuts Connections Over Unpaid Bills in Purola

पुरोला में पानी बिल जमा न करने पर 30 कनेक्शन काटे

पुरोला, संवाददाता। गुरूवार को पुरोला में जल संस्थान की टीम ने पानी के बिजलों का बकाया जमा न होने पर कई उपभोक्ताओं के जल संयोजन काटे। विभागीय टीम ने वस

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीThu, 13 Feb 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
पुरोला में पानी बिल जमा न करने पर 30 कनेक्शन काटे

गुरुवार को पुरोला में जल संस्थान की टीम ने पानी के बिलों का बकाया जमा न होने पर कई उपभोक्ताओं के जल संयोजन काटे। विभागीय टीम ने वसूली अभियान चलाते हुए पुरोला के वार्ड दो और तीन में लगभग 30 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे तथा कइयों को जल्द बकाया बिल भुगतान जमा करने की हिदायत दी है। जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता देवराज तोमर के निर्देश पर समय पर बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के जल संयोजन विच्छेदित करने को लेकर टीम गठित की गई थी। समीक्षा अधिकारी सहायक अभियंता रजत डोभाल व अपर सहायक अभियंता हरदेव लाल आर्य के नेतृत्व में पुरोला बाजार में वार्ड नंबर 2 एवं 3 में वसूली संबंधित अभियान चलाया गया। लोनिवि आवासीय कॉलोनी में वसूली अभियान चलाया गया। बिल भुगतान न करने वालों के जल संयोजन को विच्छेदित किया गया। टीम के द्वारा नगर के प्रत्येक वार्डों में घर घर जाकर वसूली अभियान चलाकर बिल भुगतान न करने वालों उपभोक्ताओं के जल संयोजन विच्छेदित किए जा रहे हैं। अधिशासी अभियंता तोमर ने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि समय-समय पर बिलों का भुगतान कर विभाग को सहयोग दें। वसूली टीम में कनिष्ठ अभियन्ता मुकेश चौहान, कुंती राणा कनिष्ठ अभियन्ता, रतनमणि बड़ोनी कनिष्ठ सहायक, दीवान चौहान आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें