Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsVillagers Demand Motor Road in Chinyalisaur Block for Better Access and Healthcare

दशगी-बदाल्डा मार्ग की हालत सुधारने की मांग

चिन्यालीसौड़, संवाददाता। विकासखंड चिन्यालीसौड़ के दशगी टिपरी से पनियारखाला होते हुए गड़ा बगासू, खोपचापाणी और बदाल्डा गांव तक मोटर मार्ग की मांग लंबे स

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीTue, 18 Feb 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
दशगी-बदाल्डा मार्ग की हालत सुधारने की मांग

विकासखंड चिन्यालीसौड़ के दशगी टिपरी से पनियारखाला होते हुए गड़ा बगासू, खोपचापाणी और बदाल्डा गांव तक मोटर मार्ग की मांग लंबे समय से यहां के ग्रामीण कर रहे हैं, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सड़क नहीं होने के कारण खासकर खोपचापाणी के स्थानीय ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें लंबी दूरी पैदल तय करनी पड़ती है। सबसे अधिक कठिनाई तब होती है जब किसी की तबीयत खराब हो जाए, विशेषकर गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को इलाज के लिए समय पर अस्पताल पहुंचाना बेहद मुश्किल हो जाता है। स्थानीय निवासी सोबत सिंह कलूड़ा और चंदन सिंह ने कहा कि यदि शासन-प्रशासन जल्द ही इस दिशा में उचित कदम नहीं उठाता है, तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर कमल लाल, सोबिंदा लाल, नथी लाल, बलबीर सिंह, प्रेम लाल, गंभीर लाल, हर्षलाल, प्रीतम लाल, गुदड़ी लाल, आनंदू लाल, गोपी कलूड़ा, दिनेश लाल समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें