Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsVasantotsav Festival in Purola Attracts Crowds with Snow Delicacies and Cultural Events

पुरोला के वसंतोत्सव में उमड़ी भीड़

पुरोला के वसंतोत्सव में बर्फ से बने खाद्य पदार्थों की बिक्री हो रही है, जो मेलार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। मेले में भारी भीड़ उमड़ी है, जिसमें ग्रामीणों ने विभिन्न सामानों की खरीददारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSun, 23 Feb 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
पुरोला के वसंतोत्सव में उमड़ी भीड़

पुरोला के खेल मैदान में चल रहे वसंतोत्सव में पहाड़ों की बर्फ मेलार्थियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी है। मेले में बर्फ बेच रहे यमुनोत्री क्षेत्र निवासी नरेश, प्रदीप, सुरेश ने बताया कि सांकरी व यमुनोत्री क्षेत्र से बर्फ एकत्रित कर गाड़ी में ला रहे हैं। जिसे वह परात में खटाई, स्थानीय मसाले व सिलबट्टे के नामक के साथ 20 रुपये प्लेट के हिसाब से बेच रहे हैं। जिसको मेलार्थी खूब पंसद कर रहे हैं। नगर पालिका पुरोला की ओर से खेल मैदान में आयोजित वसंतोत्सव में रविवार को खासी भीड़ देखने को मिली। पुरोला क्षेत्र सहित नौगांव, बड़कोट व मोरी, आराकोट क्षेत्र के ग्रामीण रविवार को मेला देखने पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने मेले में सजी चादर, कम्बल, कालीन, प्लास्टिक, स्टील बर्तन, रसोई की क्रॉकरी, जूते-चप्पल, कपड़े की दुकानों से जमकर खरीददारी की। वहीं दूसरी ओर बच्चे व युवक, युवतियां दिनभर चरखी, झूले, ड्रेगन ट्रैन, मिकी माउस आदि मनोरंजक खेलों का लुफ्त उठाते रहे।

मेलाधिकारी अधिशासी अधिकारी प्रदीप दयाल ने कहा कि रविवार को मेले में रिकार्डेड भीड़ पहुंची है। उन्होंने कहा कि अंतिम तीन दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी प्रस्तावित है। जिसमे स्थानीय कलाकारों सहित उत्तराखंड व हिमाचल के लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतुती देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें