Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsUttarkashi CM Pushkar Singh Dhami Discusses PM Modi s Visit to Harsil Valley for Winter Tourism Boost

प्रधानमंत्री मोदी के आने से शीतकालीन यात्रा को मिलेगा बढ़ावा: धामी

- सीएम धामी ने हर्षिल-मुखवा क्षेत्र का भ्रमण कर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियों का लिया जायजा हर्षिल-मुखवा क्षेत्र का भ्रमण कर प

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीMon, 24 Feb 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री मोदी के आने से शीतकालीन यात्रा को मिलेगा बढ़ावा:  धामी

सोमवार को उत्तरकाशी जिले की हर्षिल घाटी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र में आने से उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वहीं उनका यह दौरा राज्य की समृद्धि में बहुत बड़ा योगदान देगा। कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के साथ ही समूचा उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 27 फरवरी के उत्तरकाशी जिले के हर्षिल घाटी में प्रस्तावित दौरा था। जो अब आगामी मार्च माह को प्रस्तावित होना बताया जा रहा है। इस बात की पुष्टि गंगोत्री पंच मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने की है। पीएम के इस दौरे को लेकर सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सहित शासन के अन्य अधिकारी हर्षिल पहुंचे और मोदी के दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सीएम ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर हर्षिल से मुखवा तक की गई तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्रधानमंत्री की यात्रा को स्मरणीय व सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने हर्षिल में प्रस्तावित जनसभा के लिए बनाए जा रहे पंडाल, मंच तथा प्रदर्शनी स्थल का निरीक्षण कर कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान स्थानीय संस्कृति और पारंपरिक धरोहर को प्रदर्शित करने के विशेष प्रबंध किए जाएं, जिससे राज्य का समृद्ध पर्यटन और अधिक सशक्त हो। कहा कि देवभूमि की दिव्यता और आध्यात्मिकता को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में यह यात्रा महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। लिहाजा इस अवसर का पूरा लाभ उठाने के लिए सभी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। इस मौके पर प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन, विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, सीडीओ एसएल सेमवाल, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, डीएफओ डीपी बलूनी, अधीक्षण अभियंता लोनिवि हरीश पांगती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें